Site icon SHABD SANCHI

By Elections 2024 : 10 जुलाई को सात राज्यों में उपचुनाव, कांग्रेस-बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार

By Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल में उपचुनाव होना है। उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। शेष विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है। जिसमें भाजपा ने पंजाब की एक सीट और पश्चिम बंगाल की चार सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की दो-दो सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं।

BJPने दो राज्यों में उतारे 5 उम्मीदवार (By Elections 2024)

सोमवार को सात राज्यों के विधानसभा उपचुनाव (By Elections 2024) में भारतीय जनता पार्टी ने दो राज्यों की सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने पंजाब और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा ने पंजाब की जालंधर विधानसभा सीट से शीलत अंगुराल को उपचुनाव में उतारा है। वहीं पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट से मानस कुमार घोष, राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट से मनोज कुमार बिस्वास, बगदा विधानसभा सीट से बिनय कुमार बिस्वास और मानिकताला विधानसभा सीट से कल्याण चौबे को उपचुनाव में उतारा है।

पंजाब और पश्चिम बंगाल विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी

शीलत अंगुराल – जालंधर पश्चिम सीट (पंजाब)

मानस कुमार घोष – रायगंज सीट (पश्चिम बंगाल)

मनोज कुमार बिस्वास – राणाघाट दक्षिण सीट (पश्चिम बंगाल)

बिनय कुमार बिस्वास – बगदा सीट (पश्चिम बंगाल)

कल्याण चौबे – मानिकताला सीट (पश्चिम बंगाल)

Congressने चार प्रत्याशियों की घोषणा की

उपचुनाव (By Elections 2024) में कांग्रेस ने भी दो राज्यों की विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की चार विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ सीट से हरदीप सिंह बावा उपचुनाव में उतारा है। जबकि उत्तराखंड के बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला और मंगलौर सीट से निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है।

Also Read : Kanchanjunga Express Accident : बढ़ी मुआवजा राशि, मृतकों के परिजन को 10 लाख देगी सरकार

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी

डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा – हमीरपुर सीट (हिमाचल प्रदेश)
हरदीप सिंह बावा – नालागढ़ सीट (हिमाचल प्रदेश)
लखपत बुटोला – बद्रीनाथ सीट (उत्तराखंड)
काजी निजामुद्दीन – मंगलौर सीट (उत्तराखंड)

10 जुलाई को होगा 7 राज्यों में उपचुनाव (By Elections 2024)

शुक्रवार, 14 जून को चुनाव आयोग ने उपचुनाव (By Elections 2024) की अधिसूचना जारी की थी। इन सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव होगा। इन राज्यों के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून रखी गई है, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून रखी गई है। 13 जुलाई को इन सात राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना की जाएगी।

Also Read : मैहर में मिले कंकालों की हुई शिनाख्त, मां-बेटे थे तीनों, पुलिस जता रही आत्महत्या की आशंका

Exit mobile version