Nautapa 2025 में, AC Sector के ये दमदार स्टॉक करेंगे मालामाल!

Nautapa 2025 Start: कल यानी 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो रही है ऐसे में आज हम आपके काम की खबर बताने वाले हैं, जी हां जहाँ एक ओर आपको नौतपा में कड़ाके की गर्मी से बचाव की जरूरत है तो वहीं अगर बचाव के साथ साथ अगर कोई आपको फायदे की खबर सुना दे तो सोने में सुहागा हो जाए, बढ़ती गर्मी के कारण आज हम आपको Air Conditioner (AC) Sector के कुछ ऐसे stocks के बारे में बतायेंगे जो आपको आने वाले कुछ ही दिनों में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.

कौन सी हैं AC Sector की Best Companies

देखिए AC के क्षेत्र में कई कंपनियां काम कर रही हैं, लेकिन उनमें से बेस्ट कौन हैं ये जानना अहम है क्योंकि हमें AC नहीं बल्कि AC वाले शेयर खरीद करके मुनाफा कमाना है. तो चलिए बताते हैं…

Voltas Ltd Share

AC का नाम आते ही सबसे पहले ख्याल अगर किसी कंपनी का आता है तो वो है Voltas का जी हां ऐसे में आपको बताएं की Voltas Share को आप इस समय खरीद सकते हैं और आने वाले समय में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. Voltas Tata Group का ही Brand है इसलिए आपको इस पर भरोसा करना भी कठिन नहीं होगा. Voltas Share Price इस समय 1262 के आसपास चल रहा है और कई Brokerage Firms ने इसके लिए 1400 से ऊपर के ही Target दिए हैं.


Blue Star Share

Blue Star AC के Brand में नामी गिरामी कंपनी है जी हां यह बड़ी से बड़ी कंपनियों को टक्कर देता है, इसका वर्तमान में Share Price 1561 के आसपास है और इसको Brokerage firms ने 1900 से 2000 के बीच के Target दिए हुए हैं मतलब साफ है की आप इसमें अपना पैसा लगा कर मुनाफा बना सकते हैं.


Amber Enterprises India ltd

Amber AC को Global Level Brand बनाने की अपनी तैयारी कर रहा है. दरअसल 1990 से यह कंपनी शुरू हुई थी और आपको बताएं जो इस कंपनी के बारे में नहीं जानते ये मान लीजिए की आपको AC खरीदने की समझ नहीं है अगर होती तो इस भारतीय कंपनी को आप जरूर जानते, इसलिए इस Nautapa में इसकी भी डिमांड बढ़ी है और इसका वर्तमान Share Price 6390 के आसपास है इसके Target Price की बात करें तो तकरीबन 8000 तक के Target कई Brokerage house ने दिए हैं.


Epack Durable Share – Epack Durable Ltd

एक Brand ही नहीं बल्कि बड़े बड़े ऑफिस संस्थान में प्रयोग में लाया जाने वाला AC Brand है इसलिए इसको भी कम आंकने की जरूरत नहीं है. इसका वर्तमान में Share Price 386 रुपये के आसपास है. और इसके Target Price 500 के आसपास हैं इसलिए आप यहाँ दांव लगा सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.


Johnson Controls-Htch Ar Cndtng Ind Ltd

अब बात आती है Johnson की जी हां यह नाम आपने कई इंडस्ट्रीज के सेक्टर में सुना होगा इसी तरह यह AC Manufacturing Company के क्षेत्र में बड़ा नाम है और अगर आपने निवेश करके पैसे कमाने का सोचा है तो आपको देरी करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आप तुरंत यहाँ पैसा लगा सकते हैं और सिर्फ पैसा लगाना नहीं है बल्कि मोटा मुनाफा भी बनाना है इस कंपनी का वर्तमान में Share Price 1690 रुपये है और इसके Target 2400 रुपये के आसपास के हैं ऐसे में आप अपना पैसा यहाँ निवेश करके भी मोटा पैसा कमा सकते हैं.

AC कितने Ton का खरीदें?

साथ में आज आपको एक और सलाह दे रहे हैं जी हां अगर आपने AC खरीदने का सोचा है और आपको यह नहीं पता की कितने Ton का AC खरीदें तो आपको बता दें की Ton से मतलब यह है की जितना कम या ज्यादा एरिया आपके कमरे का है जहाँ AC लगाना है वहाँ कम या ज्यादा Ton का AC प्रयोग में लाना है मसलन अगर आपका कमरा 100Sqft से कम का है तो आपको 1 Ton का AC लगाना चाहिए और कमरा 150 sqft से कम है तो आपको 1.5 ton का ac लगाना चाहिए. इसी तरह आप रूम साइज के हिसाब से AC के Ton को बढ़ा घटा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *