Site icon SHABD SANCHI

एयरबैग फीचर को ध्यान में रखकर ही खरीदें कार, मिलेगी जिंदगी की सुरक्षा..

ग्राहक भी ऐसी कार को लेकर ज्यादा प्रिफेंस करते हैं जिनमें ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर मौजूद रहते हैं

कार कंपनियां आजकल सेफ्टी को लेकर ग्राहकों का खूब ध्यान रखती है। ग्राहक भी ऐसी कार ( CAR ) को लेकर ज्यादा प्रिफेंस करते हैं जिनमें ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर मौजूद रहते हैं।

आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता

सुरक्षा से जुड़ीं वो तमाम खूबियों के साथ मल्टीपल एयरबैग्स ( AIR BAG ) भी उपलब्ध कराती है। एक बेहद जरूरी सेफ्टी फीचर गाड़ियों मेंएयरबैग को लेकर भी दिया गया है। अगर एयरबैग ना खुलें तो क्या होगा? ऐसा कभी आपने सोचा है क्या ? आज हम आपको इस बारे में खास बातें बताने जा रहे है। जो आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है।

अगर कार का एयरबैग नहीं खुला तो,,,,,

समय पर अगर कार का एयरबैग न खुला तो आपको काफी नुकसान हो सकता है। आपका सिर सीधे डैशबोर्ड या स्टीयरिंग व्हील से टकरा सकता है। जिसके बाद आपको गंभीर रूप से सिर में चोट, खोपड़ी में फ्रैक्चर या ब्रेन में चोट लग सकती है।

सीट बेल्ट पहनी तभी रहेगी सेफ्टी

कभी ऐसा भी होता है कि एयरबैग सिस्टम से खराबी के कारण भी नहीं खुलती है। गलत तरीके से लगाए गए एयरबैग भी ठीक से काम नहीं करते है। कई बार देखा गया है कि दुर्घटना इतनी गंभीर नहीं होती है कि एयरबैग खुले हो। वैसे आमतौर पर एयरबैग तभी खुलते हैं जब चालक ने सीट बेल्ट पहन रखी हो। अगर फिर भी आपको एयरबैग या फिर कार की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता है। तो आप हमेशा ऑथराइज्ड डीलर या मैकेनिक से संपर्क करें।

Exit mobile version