Site icon SHABD SANCHI

Buisness Idea: फोन में Busy रहने से अच्छा कर लो ये व्यापार! हर महीने होगी ₹1 लाख कमाई?

Concept image showing business ideas with glowing bulb and growth graph in background

Best Business Idea: आज का दौर टेक्नोलॉजी का है ऐसे में आपको टेक्नोलॉजी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि दिमाग लगाने की जरूरत है की आपके लिए क्या बेहतर हो सकता है चलिए आपको बताते हैं ई-कॉमर्स के इस दौर में Flipkart, Myntra जैसे ब्रांड्स के सामान को भारत के हर कोने तक पहुंचाने का काम ईकार्ट लॉजिस्टिक्स(EKart Logistics) बखूबी निभा रहा है. गौरतलब है कि, अब यह मौका आम लोगों के लिए खुल गया है.

EKart ने लांच की फ्रेंचाइजी

EKart, जो फ्लिपकार्ट की लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कंपनी है, उसने फ्रैंचाइजी प्रोग्राम लॉन्च किया है, जहां कुल निवेश सिर्फ 1-2 लाख रुपये में हो जाता है. ये बिजनेस घर से ही चलाकर आप हर महीने लाखों रुपये का प्रॉफिट कमा सकते हैं. कंपनी प्रॉफिटेबिलिटी की गारंटी भी देती है, जो छोटे शहरों के लोगों के लिए बड़ी राहत है.

भारत का लॉजिस्टिक्स सेक्टर 2025 में 188 अरब डॉलर का बाजार बन चुका है, और ई-कॉमर्स की तेज रफ्तार से यह और बढ़ रहा है. ईकार्ट फ्रैंचाइजी से जुड़कर आप इस ग्रोथ का हिस्सा बन सकते हैं. कंपनी तीन तरह के फ्रैंचाइजी मॉडल देती है.

पहला फ्रेंचाइजी पार्टनर प्रोग्राम

पहला है चैनल पार्टनर, जहां निवेश 50,000 से 1 लाख रुपये तक का हो जाता है. यहां पार्सल बुकिंग और लोकल डिलीवरी का काम होता है, और औसतन 70,000 रुपये महीने का प्रॉफिट मिल सकता है.

दूसरा पार्टनर प्रोग्राम

दूसरा मॉडल है डिलीवरी हब, जिसके लिए 1 से 5 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है. यहां सॉर्टिंग और लास्ट-माइल डिलीवरी मैनेज करते हैं, और प्रॉफिट 1 लाख रुपये महीने तक पहुंच सकता है.

तीसरा पार्टनर प्रोग्राम

तीसरा है फुल स्केल लॉजिस्टिक्स सेटअप, जहां निवेश 5 से 20 लाख रुपये का होता है. यह बड़े हब के लिए है, जहां कई डिलीवरी पॉइंट्स संभाले जाते हैं, और हाई वॉल्यूम शिपमेंट्स से कमाई कई गुना बढ़ जाती है.

सबसे खास बातें

EKart की खास बात यह है कि यह प्रॉफिटेबिलिटी की गारंटी लेती है. हर ट्रांजेक्शन पर 15-20℅ का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है. अगर आप 100 शिपमेंट्स रोज हैंडल करते हैं, तो महीने में 3,000 पार्सल्स से 2.40 लाख रुपये का रेवेन्यू हो सकता है, जिसमें अच्छा प्रॉफिट बचता है.

कंपनी खुद लेती है ये जिम्मेदारी

कंपनी ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट और मार्केटिंग की जिम्मेदारी खुद लेती है. बैकग्राउंड चेक और फाइनेंशियल असेसमेंट के बाद शॉर्टलिस्टिंग होती है, और फिर मीटिंग में लोकेशन चेक होती है. एक बार अप्रूव हो जाए, तो मंथली बेसिस पर कमाई शुरू हो जाती है. छोटे टियर-2 और टियर-3 शहरों में यह बिजनेस कम रिस्क वाला है, क्योंकि फ्लिपकार्ट 19,000 से ज्यादा पिन कोड्स कवर करता है.

EKart फ्रैंचाइजी से रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) 12-18 महीनों में मिल जाता है. यह न सिर्फ व्यक्तिगत कमाई का साधन है, बल्कि लोकल जॉब्स भी क्रिएट करता है. अगर आपके इलाके में ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ रही है, तो यह गोल्डन चांस है. कम निवेश, मजबूत ब्रांड और ग्रोइंग मार्केट सब आपके फेवर में हैं.

अधिक जानकारी के लिए

Ekartlogistics.in/franchise चेक करें. आवेदन के लिए EKart की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही फॉर्म भरें. आधार, जीएसटी सर्टिफिकेट, बैंक प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जमा करें. 4-6 हफ्तों में अप्रूवल मिल सकता है. बैंक लोन या इनवेस्टर्स से फंडिंग भी ऑप्शन आपको इसमें मिल जाएगा.

Exit mobile version