Best Business Idea: बिजनेस आईडिया तो बहुत मिल जायेंगे लेकिन क्या कोई ऐसा बिजनेस आईडिया है जो कम लागत में शुरू हो सके और ज्यादा मुनाफा दे साथ ही जिसे शुरू करने में बहुत मेहनत या परेशानी ना हो. तो आज आपको इस पूरे आर्टिकल में बेहतरीन बिजनेस आईडिया बतायेंगे जो कम लागत के साथ ही आसानी से शुरू हो सकता है. तो चलिए जानते हैं…
Doormat Business Idea
आज हम आपको बतायेंगे की आप Doormat का बिजनेस शुरू करके खूब पैसा कमा सकते हैं. आपको बताएं यह एक क्रिएटिव काम के साथ साथ आसान और मजेदार काम भी है. अब सवाल आता है की यह बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं, और क्या लागत लगने वाली है और कितनी कमाई होगी सभी सवालों के जवाब आपको आज हम देने वाले हैं.
पायदान बिजनेस कैसे शुरू होगा क्या मशीन लगेंगी
Doormat यानी पायदान अब सिर्फ पैर पोछने के ही काम नहीं आती है बल्कि अब तो यह शोभा बढ़ाने के काम में आती है, जी हां जरूरत से ज्यादा अब इसका महत्व डेकोरेशन में होता है. गौरतलब है कि, अगर आप भी शुरू करना चाहते हैं यह बिजनेस तो आपको शुरुआत में कोई मशीन की जरूरत नहीं पड़ेगी जी हां आपको फ्रीजर पेपर, कार्ड स्टॉक, टेप आउटडोर पेंट और एक एकसैक्टो नाइफ के जरिए डिजाइन काटकर स्टैन्सिल बना सकते हैं, उसे डोरमैट में पेंट कर सकते हैं.
डोरमैट के लिए क्या मटेरियल लगेगा
पेपर या कार्ड स्टॉक स्टैन्सिल बनाने के लिए अक्रेलिक आउटडोर पेंट जो पानी, और गर्मी सब सह सके एकसैक्टो नाइफ या cricut machine स्टैन्सिल काटने के लिए साथ ही हार्ड ब्रिस्टल ब्रश की जरूरत भी पड़ेगी पेंटिंग के लिए.
बिजनेस में लगने वाली लागत
देखिए कहने को तो आपसे कोई भी यह कह देगा की आप इसे 10 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं लेकिन सच्चाई अगर आपको बताएं एक आदर्श धंधे की शुरूआत 50 हजार रुपये के आसपास हो जायेगी. और आप इसको जितना ज्यादा एक्सपांड करना चाहेंगे उतना होता जायेगा. पैसे बढ़ते जायेंगे.
सेल कहाँ करें
अब आपने शुरुआत की सारी जानकारी ले ली और अब बात आती है की आखिर आपका बनाया हुआ प्रोडक्ट कहाँ बिकेगा क्योंकि किसी भी धंधे का सबसे अहम काम यही है. ऐसे में आपको बताएं आप Online और Offline के जरिए इनकी सेल कर सकते हैं. आपको बताएं Online आप बेचेंगे अगर और आपका काम जितना अच्छा और ज्यादा वैरायटी वाला होगा आपकी डिमांड अपने आप आने लगेगी और कुछ समय में आपका Doormat का एक ब्रांड बन जायेगा. आप Myntra, Flipkart, Meesho और Amazon के जरिए Online बेच सकते हैं साथ ही आप Craft Market और मेले में भी आप इन्हें बेच सकते हैं.