Site icon SHABD SANCHI

रीवा से नागपुर जा रही बस अमरपाटन में पलटी, कई यात्री घायल

Bus going from Rewa to Nagpur overturned

Bus going from Rewa to Nagpur overturned

Bus going from Rewa to Nagpur overturned in Amarpatan many passengers injured: रीवा से नागपुर जा रही यात्री बस बीती देर रात मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस रोड से करीब 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी। इस हादसे में दर्जन भर यात्रियों को चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस आभा ट्रेवल्स की है। हादसा अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत झिन्ना नाला के पास रात करीब 2 बजे हुआ। जिसके बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। यात्रियों का कहना है कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि आभा ट्रेवल्स की यह यात्री बस मऊ उत्तर प्रदेश से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 10 यात्री घायल हो गए। हादसे में बस के पलटने से 33 केवी का बिजली का खंभा भी टूट गया। गनीमत रही कि विद्युत् सप्लाई बंद थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

अमरपाटन थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बिजली के तारों को देखते हुए सावधानी से यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बस मालिक की तरफ से कोई मदद नहीं मिली।

Exit mobile version