Site icon SHABD SANCHI

श्रृद्धालुओं से भरी बस मैहर जिले में पलटी, सूरत से जा रही थी प्रयागराज

मैहर। एमपी के मैहर स्थित हाईवे में एक श्रृद्धालुओं से भरी हुई बस अनियंत्रित होकर पलटी गई। जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए है। सूचना पर पहुंची मैहर जिले की देहात थाना पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम, घायल को ईलाज के लिए अमरपाटन के अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुचा स्थानिय प्रशासन घटना को लेकर जांच कर रहा है। यह दुघर्टना बुधवार के अल सुबह की बताई जा रही है।
सूरत से जा रही थी प्रयागराज
जानकारी के तहत दुर्धटना ग्रस्त हुई श्रृद्धालुओं से भरी हुई यह बस सूरत से प्रयागराज जा रही थी। 52 सीटर बस में ज्यादातर प्रयागराज के श्रृद्धालु सवार थें। घटना देहात थाना क्षेत्र के एनएच-30 ग्राम बरहिया के पास की है। घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को लेकर बस जा रही थी। तभी चालक ने बस हाईवे किनारे लगाई और बस पलट गई।

Exit mobile version