100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस: 3 की मौत, 25 घायल

uttarakhand news

Nainital Bus Accident News in Hindi: बस सुबह 5 बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी. नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में वोहरा कुन में दोपहर के समय यह हादसा हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रॉन्ग साइड से आ रही आल्टो कार को बचाने के चक्कर में बस खाई में गिर गई.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे यात्रियों से भरी एक बस 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई. जबकि 25 लोग घायल हुए हैं. बस सुबह 5 बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी. नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में वोहरा कुन में दोपहर के समय यह हादसा हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रॉन्ग साइड से आ रही आल्टो कार को बचाने के चक्कर में बस खाई में गिर गई.

Nainital News: जानकारी मिलने पर SDRF, दमकल विभाग, लोकल टीम और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को रस्सी और कंधे पर रखकर सड़क पर लाया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हादसे पर दुःख जताया है. सभी घायलों को खाई से निकाल कर हल्द्वानी भेजा गया है. जहां उनके उपचार की अलग व्यवस्था की गई है. सभी घायलों को अस्पताल भेजने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। खड़ी चढ़ाई होने से घायलों को लाने में परेशानी हो रही है.

हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दुःखद है. स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं. बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. रेस्क्यू अभियान को और तेज करने के हर संभव प्रयास किए जाए रहे हैं’.

उत्तराखंड में कुछ दिन पहले ही हुआ था बड़ा बस हादसा

Nainital Bus Accident: इसी साल 4 नवंबर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी बड़ा बस हादसा हुआ था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. एक निजी बस अल्मोड़ा के मार्चुला के पास खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 36 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *