Site icon SHABD SANCHI

महिला को कुचलती हुई घर में घुसी बस, एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले अंतर्गत सरई थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित हुई बस महिला को कुचलती हुई एक घर में जा घुसी। इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई है। सूचना पर पहुची पुलिस महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर बस दुर्घटना के सबंध में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बस सरई से बैढ़न की ओर जा रही थी। बस सरई रेल्वे गेट बाईपास के पास हादसे का शिकार हुई और बस घर के अंदर घुस गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया तो वही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के तहत बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी और हादसे की वजह तेज रफ्तार कारण अभी सामने आ रहा है, बहरहाल पुलिस बस हादसे को लेकर जांच कर रही है और महिला का पीएम करवा रही है।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सरई में हुए बस हादसे के बाद गुस्साए लोग सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिए। मौके पर पहुची पुलिस जाम लगा रहे लोगो को समझाइस दिया कि पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी और पीड़ित परिवार को नियमानुसार मदद दिलवाएगी। जिसके बाद लोगो का आक्रोष शांत हो पाया।

Exit mobile version