Rewa: बताया गया है कि शव के बिखरने की वजह से मृतक की पहचान करने में मुश्किलें आ रही थीं. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद लाश की पहचान हो पाई. बस चालक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. उसकी लाश सड़क पर कैसे पहुंची।
Bus driver’s body found in pieces: रीवा शहर के अजगरहा बाईपास में गुरुवार 1 अगस्त को एक लाश पड़ी मिली। लाश की पहचान अमरपाटन निवासी अन्नू पटेल के रूप में की गई है. बता दें कि लाश के ऊपर से कई वाहनों के गुजर जाने से उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं. रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने जब सड़क पर मानव अंगों को पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को समेत कर अस्पताल भिजवा दिया है.
Bus driver’s body found in pieces: बताया गया है कि शव के बिखरने की वजह से मृतक की पहचान करने में मुश्किलें आ रही थीं. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद लाश की पहचान हो पाई. बस चालक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. उसकी लाश सड़क पर कैसे पहुंची। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले में जहां एक ओर सड़क दुर्घटना की आशंका जाहिर कर रही है. वहीं परिजन पूरे मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं.
पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजन को दे दी है. जो अमरपाटन से रीवा के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है. विश्वविद्यालय थाना प्रभारी के मुताबिक जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.