Site icon SHABD SANCHI

रीवा में फिर बस हादसा, मनगवां-प्रयागराज हाईवे पर पलटी यात्री बस

रीवा। जिले के गढ़ थाना अंतर्गत मनगवां-प्रयागराज हाईवे मार्ग में यात्री बस पलट जाने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुची गढ़ थाने की पुलिस ने दुर्घटना में घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई है। जानकरी के तहत पूजा ट्रैब्लस की यात्री बस यूपी के जैनपुर से नागपुर यात्री लेकर जा रही थी। आधी रात तकरीबन डेढ़ बजे बस गढ़ थाना के कटरा बाईपास हाईवें में पलट गई। गढ़ पुलिस के अनुसार इस हादसे में 6 यात्रियों को ज्यादा चोट आई है।

डिवाईडर से टकरा कर पलटी बस

जानकारी के अनुसार यात्री बस कटरा बाईपास में डिवाईडर से टकराने के बाद उसमें पलट गई है। हादसे का कारण घना कोहरे को कारण माना जा रहा है। शायद कोहरा के चलते चालक समझ नही पाया और बस हादसे का शिकार हो गई। ज्ञात हो कि इन दिनों कुंभ मेला के चलते देश भर श्रद्धालु प्रयागराज पहुच रहे है। तो वही यात्री वाहन संचालक दिन रात वाहन दौड़ा रहे। खराब मौमस के चलते कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है।

Exit mobile version