Site icon SHABD SANCHI

Burkina Faso: कुछ घंटो में ही जमीन पर इतनी लाशें पसर गयी कि इक्कठा करने में लग गए 3 दिन

Burkina faso News

Burkina faso News

Burkina Faso News: 24 अगस्त, अफ्रीका का एक शहर और 6 सौ लोगों की मौत. ये वीभत्स घटना बुर्किना फासों के बरसालोघो शहर की है. जहां एक नरसंघार में लगभगग 600 औरतों, बच्चों, बूढ़ों और नवजवानों को मौत के घात उतार दिया गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि इस नरसंघार को अंजाम अल-कायदा से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन ( जेएनआईएम ) के सदस्यों ने दिया है. 2015 से जारी जिहादी विद्रोह से ग्रस्त ये हमला बुर्किना फासो के अशांत इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में नसे एक बताई जा रही है.

प्रत्यक्ष दर्शियों ने दिया घटना का विवरण

मीडिया से बात करते हुए घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रतयक्षदर्शियों ने पूरे घटना की जानकारी दी है. किसे सुनने के बाद किसी भी आम आदमी की रूह काँप उठे. सीएनएन से बात करते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद आतंकी अचानक शहर के बाहरी हिस्से में घुसे और खाइयों में काम कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोली चलाने लगें। प्रतयक्षदर्शी ने आगे बताया “मैं बचने के लिए खाई में रेंगने लगा। लेकिन ऐसा लग रहा था कि हमलावर खाइयों का पीछा कर रहे थे. मेरे रास्ते में हर जगह खून था। हर जगह चीख-पुकार मची हुई थी. “

लाशों को इक्कठा करने का सिलसिला 3 दी तक चला

इस हमले में अपने परिवार के दो सदस्यों को खोने वाले एक जीवित बचे व्यक्ति ने बताया “हिंसा पूरे दिन जारी रही और जेएनआईएम ने पूरे दिन लोगों को मारा। ” सशस्त्र संघर्ष स्थान और घटना डेटा परियोजना के अनुसार इस इस नरसंघार से इतनी लाशें फैली हुई थी कि सभी शवों को इक्कठा करने में तीन दिन का समय लग गया .

Also read: India in UNGA: वैश्विक पटल पर पाकिस्तान की फिर से हुई किरकिरी; UNGA में शाहबाज़ शरीफ को मुँह की खानी पड़ी

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की शुरूआती रुझानों में लगभग २०० लोगों के मौत का अनुमान लगाया गया था , लेकिन फ़्रांसिसी सरकार के सुरक्षा आकलन ने बतया कि लोगों के मरने की सख्या 200 सौ से 3 गुना ज्यादे यानी कि 600 के करीब है.

Also visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version