यूपी पुलिस में बम्फर भर्ती, जाने फार्म भरने की कब है आखिरी डेट, वरना हो जाएगे लेट

जॉब। अगर आप पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल उत्तर-प्रदेश राज्य की पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरस्त बनाने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड दारोगा के 4543 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कर रहा है। इसके लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू की गई है और फार्म भरने की आखिरी डेट 11 सिंतबर तक है, जमा किए गए शुल्क को समायोजित करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

भर्ती के लिए ये है शर्ते

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड दारोगा के 4543 पदों के लिए जो भर्ती में शर्त रखे हुए है उसके तहत उम्मीदवार के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 21 वर्ष के कंम न हो, जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है। यानि की अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

उम्मीदवारों को देनी होगी लिखित परीक्षा

उम्मीदवारों का चयन सबसे पहले लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे तय की गई है। इसमें सामान्य हिंदी, मूल विधि,संविधान,सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि और तार्किक क्षमता से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।

उननिरिक्षक के पद पर होगा चयन

बताया गया है कि दस्तावेज और शारीरिक परीक्षण एवं लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम चरण में शारीरिक परीक्षण कराया जाएगा। इन तीनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन उप निरीक्षक पद के लिए किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *