Global Market से तेजी के संकेत! गुरुवार को दिखेगा भारतीय बाजार में असर

Oil India Top Stocks Thursday Market Direction Watchlist

Share Market on 23 October 2025: आज यानी बुधवार 22 अक्टूबर को इंडियन शेयर मार्केट बलिप्रतिपदा फेस्टिवल की वजह से बंद रहे. अब शेयर बाजार दोबारा से 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को खुलेगा. गौरतलब है कि, गुरुवार को Nifty 50 और Sensex Index में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. दरअसल, Gift Nifty Index आज अपने पिछले क्लोजिंग लेवल 25917 लेवल से 370 अंक (1.56%) की तेजी के साथ 26280 के लेवल पर खुला है.

23 अक्टूबर को तेजी के साथ खुलेगा शेयर मार्केट?

भारतीय बाजार के लिए हमेशा से माना जाता है कि Gift Nifty Index जैसा परफॉर्मेंस करता है ठीक वैसा ही Sensex और Nifty Index का भी परफॉर्मेंस रहता है. अब आज गिफ्ट निफ़्टी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है तो गुरुवार को निफ्टी और सेंसेक्स भी तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिख सकते हैं.

इंडेक्स में क्यों आई तेजी?

Gift Nifty के इस तेज परफॉर्मेंस के पीछे की मुख्य वजहमुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ताजा टिप्पणी को माना जा रहा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वे भारत को प्यार करते हैं दोनों देश (भारत और अमेरिका) ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिवाली की शुभकामना भी दी है.

FII का कमबैक जारी

पिछले 3 महीने से विदेशी निवेशकों के भारी बिकवाली के बाद भारतीय शेयर बाजार फिर से वापसी करते हुए दिखाई दे रहा है. शेयर बाजार की वापसी में महत्वपूर्ण योगदान भी फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का ही रहा है. जिन्होंने इस दौरान 7300 करोड़ रुपए के मूल्य की शेयर खरीदारी किया है.

Nifty रिकॉर्ड बनाने के करीब

50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब आ चुका है. बुधवार को अगर निफ़्टी इंडेक्स 410 अंक की छलांग लगाता है तो वह अपने 26277 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल को टच कर लेगा जो एक नया रिकॉर्ड लेवल होगा. बीते मंगलवार 21 अक्टूबर को निफ्टी 50 इंडेक्स 9 अंक की गिरावट के साथ 25833 के लेवल पर बंद हुआ है.

Trade Deal होगा नया ट्रिगर

गौरतलब है कि, मिंट ने एक रिपोर्ट दी है जिसके अनुसार भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत अपनी एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है. संभावना है कि इस बातचीत से भारत के एक्सपोर्ट टैरिफ गिरकर के 15% से 16% पर आ सकती है जो वर्तमान समय में 50% पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *