बरेली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुबंई स्थित घर में फायरिंग का मामला अभी शांत भी नही हुआ और अब चर्चित बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली उत्तर-प्रदेश स्थित घर पर तड़के बाइक सवार हमलाबरों ने दनादन गोलिया चला कर सनसनी फैला दिए है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत दिशा पटानी के घर में हमलाबरों ने 9 राउंड गोलिया चलाई है। हमलाबर बाइक से पहुचे थे और फायरिंग कर नैनीताल हाईवे की ओर निकल गए। पुलिस के अनुसार जिस समय यह हमला हुआ है उस समय घर में दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी, मां और बहन खुशबू पाटनी समेत 3 लोग सो रहे थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस दिशा के घर पहुची और हमले को लेकर जांच कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच करने के लिए एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच टीम गठित की हैं, साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जांच कर रही है।
पहले की थी रैकी
पुलिस अधिकारियों ने अनुसार दिशा पटनी के घर में की गई फायरिंग को लेकर सीसीटीवी फुटेज देखे गए है। जिसमें पाया गया है कि हमलाबर एक दिन पहले भी उनके घर के बाहर घूम कर रैकी किए थे ओर हवा में गोली चलाने के बाद निकल गए थें। घर में सो रहा परिवार इस घटना को लेकर ध्यान नही दिया और दूसरे दिन बाइक सवार युवक हेलमेट लगाकर दुबारा उनके घर के पहचे और घर को निशाना बनाए है। पुलिस की जांच में गोली के छर्रे उनके घर की बालकनी समेत अन्य स्थान से मिले है।
रोहित गोदारा ने घटना की ली जिम्मेदारी
लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा गोल्डी बरार से जुड़ा रोहित गोदारा की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर वारदात की जिम्मेदारी ली गई है। इसमें स्वामी अनिरुद्धाचार्य व स्वामी प्रेमानंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया गया है। भविष्य में ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है, बहरहाल पुलिस एवं सुरक्षा एजेसिंया जांच कर रही है और जांच के बाद घर में की गई फायरिंग की वजह सामने आएगी।