नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जहा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जाफरपुर कलां में शनिवार देर रात कुख्यात कपिल नंदू और वेंकट गर्ग गैंग के दो शार्प शूटरों को पुलिस ने उस समय पकड़ लिया जब उनके पाव में गोली लग गई और वे दोनों घायल हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपी 28 अगस्त को थाना छावला इलाके में हुई फायरिंग की वारदात में वॉन्टेड थे। बताया जाता है कि पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उनके पैरों में लग गई और वे घायल हो गए। जिसके बाद घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भांजा और अनमोल की हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए आरोपियों में 25 वर्षीय नवीन उर्फ भांजा, निवासी खेड़ी साढ, जिला रोहतक और 26 वर्षीय अनमोल कोहली, निवासी अंबाला छावनी शामिल है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों का सबंध यूएसए के कपिल सागवान उर्फ नंदू और जॉर्जिया के वेंकट गर्ग गैंग से है। गैंगस्टरों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
पुलिस के हाथ लग रहे है गैंगस्टार
ज्ञात हो कि दिल्ली की स्पेशल सेल लगातार गैंगस्टारों के खिलाफ एक्शन ले रही है। इसके पूर्व रोहिणी सेक्टर 28 में मुठभेड़ के बाद नंदू-वेंकट गर्ग गैंग के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से दो ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ 7 जिंदा कारतूस और 4 खाली खोखे बरामद हुए थे. वहीं 28 अगस्त को भी दिल्ली पुलिस ने विदेशी गैंगस्टर हैरी बॉक्सर और रोहित गोदारा से जुड़े चार वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया था। ज्ञात हो कि कॉमेडियन कपिल शर्मा को बॉक्सर गैंग से धमकी दी गई थी। जिसके बाद यह गैंग चर्चा में आ गया, जबकि गोदारा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।