Bulldozer running in Nirala Nagar of Rewa for the second day: रीवा के निराला नगर वार्ड-9 स्थित बंसल बस्ती में नगर निगम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा मकानों को जमींदोज कर दिया है। यह कार्रवाई मंगलवार से शुरू हुई थी, जो बुधवार को भी जारी रही। नाले के किनारे स्थित इस बस्ती में हर साल बारिश में जलभराव की स्थित बनती है। नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने बताया कि यह अतिक्रमण वर्षों से चला आ रहा था और बारिश में बस्ती पूरी तरह डूब जाती थी।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के साथ ही पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत भवन आवंटित कर पक्के मकानों में शिफ्ट किया जा रहा है। पूरी कार्रवाई शांति और व्यवस्था के साथ की जा रही है। हालांकि कुछ रहवासी इस विस्थापन का विरोध भी कर रहे हैं। बतादें कि, इस क्षेत्र में लंबे समय से संदिग्ध और अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें भी मिल रही थीं। यहां सरस्वती स्कूल, पॉलीटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों के पास में ही होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, बार-बार मिल रही शिकायतों, बस्ती की स्थिति और जलभराव की गंभीर समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक थी।