Site icon SHABD SANCHI

Rewa में खन्ना चौराहे की 35 दुकानों पर चला बुलडोजर, दुकान संचालकों ने लगाए गंभीर आरोप, बोले…

Khanna intersection in Rewa

Khanna intersection in Rewa

Bulldozer hits shops at Khanna intersection in Rewa: रीवा शहर के बीच स्थित खन्ना चौराहे में मंगलवार की सुबह नगर निगम द्वारा एक निजी भूमि पर बनी दो दर्जन से अधिक दुकानों पर बुलडोजर चलाने की कारवाई की गई। नगर निगम द्वारा इन दुकानों को जर्जर घोषित कर गिराने की कारवाई की गई। वहीं दुकानदार इस कारवाई को महज एक साजिश बता रहे हैं। कार्रवाई करने के लिए नगर निगम सहित प्रशासनिक और पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। नगर निगम अधिकारी की माने तो उक्त दुकाने निजी भूमि पर बनी हुई थीं जो काफी जर्जर हो चुकी थी और कभी भी धराशाई हो सकती थी।

इस संबंध में भूमि स्वामी को पत्र लिखकर दुकानों को गिराने के लिए नोटिस जारी की गई थी, लेकिन भूमि स्वामी ने स्वयं से गिराने में असमर्थता जाहिर की जिसके बाद नगर निगम ने निजी भूमि पर बनी तकरीबन 35 दुकानों को भयप्रद घोषित करते हुए उन्हें गिराने की कारवाई की।

दुकानदारों का कहना है कि भूमिस्वामी से उनका जमीनी विवाद हाई कोर्ट में लंबित है और वह दुकानों का बकायदा टैक्स नगर निगम में जमा भी कर रहे हैं बावजूद इसके नगर निगम और भूमि स्वामी की मिलीभगत से एक साजिश के तहत उनकी दुकानों को गिराया गया है।

Exit mobile version