Union Budget For Women’s : बजट में महिलाओं को क्या मिला?

Budget Me Mahilaon Ko Kya Mila : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को अपना 8वां बजट पेश किया (Union Budget 2025). इस बजट को मिडल क्लास हितैषी माना गया. सबसे बड़ी राहत तो नए इनकम टैक्स स्लैब से मिली जिसमे 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया. और जैसी उम्मीद थी सरकार ने इस बजट में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बजट में काफी महत्वपूर्ण चीज़ों को शामिल किया।

महिलाओं के लिए बजट में क्या है?

देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागेदारी बढ़ाने और देश की 70 फीसदी महिलाओं को देश की इकोनॉमी से जोड़ने के लिए सरकार ने बजट के काफी अच्छी स्कीम्स पेश की हैं. हिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बजट में इंटरप्रेन्योर महिलाओं के लिए योजना का एलान किया है. 

महिलाओं को 2 करोड़ का लोन

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि अगले 5 साल में 5 लाख अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) महिला उद्यमियों (Women Entrepreneur) को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन दिया जाएगा. ये लोन 5 साल की अवधि के लिए दिया जाएगा. जिससे वे अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकें.

महिलाओं के लिए बजट की योजनाएं

  • छोटे और मध्यम उद्योगों (MSME) और बड़े उद्योगों के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग मिशन स्थापित किया जाएगा. 
  • सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय करेगी. 
  • लोन गारंटी ‘कवर’ को दोगुना करके 20 करोड़ रुपये किया जाएगा.
  • गारंटी शुल्क को घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा. 

POSHAN 2.0 स्कीम की भी शुरुआत

महिलाओं और बच्चों के पोषण को मजबूत बनाने के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और POSHAN 2.0 स्कीम की भी शुरुआत की जाएगी. इस योजना के तहत 8 करोड़ बच्चों और 1 करोड़ गर्भवती महिलाओं और 20 लाख किशोरियों को पोषण सुविधाएं मिलेंगी.

बजट में महिलाओं के अलावा किसानों और कामगारों के लिए भी कई एलान किए गए हैं. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की लिमिट बढ़ाई गई है. बिहार में मखाना बोर्ड (Makhana Board Bihar) का एलान किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *