Site icon SHABD SANCHI

Budget 2026: LTCG Tax क्या है? बजट से पहले इसे कम करने की डिमांड, जानें!

Budget 2026: आगामी 1 फरवरी को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2026 पेश करेंगी. गौरतलब है कि, इस बजट से अलग अलग सेक्टर्स के लोगों को अलग अलग तरह की कई उम्मीदें हैं. ऐसे में अब देखना यह है कि इस बजट में सरकार क्या कुछ खास पेश करती हैं.

प्रत्येक साल बजट पेश होने से पहले स्टॉक मार्केट से जुड़ें लोग और निवेश से जुड़ें लोग सरकार से LTCG टैक्स को हटाने या कम करने की डिमांड करते हैं. इस साल भी लोगों को कुछ ऐसी ही उम्मीदें है. अब यह LTCG टैक्स क्या होता है और निवेशक इसे कम करने या हटाने की मांग क्यों करते हैं? चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ बताते हैं.

LTCG टैक्स क्या है?

LTCG टैक्स यानी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स वह टैक्स होता है, जो निवेशकों को लंबी अवधि के निवेश पर मिलने वाले मुनाफे पर देना होता है. जब कोई व्यक्ति स्टॉक मार्केट, MF प्रॉपर्टी या अन्य संपत्ति को लंबे समय तक रखने के बाद बेचता है और उस पर मुनाफा कमाता है, तो उस मुनाफे पर जो टैक्स लगता है, उसे LTCG टैक्स कहा जाता है. भारत में LTCG टैक्स शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड को 12 महीने से ज्यादा समय तक होल्ड करने के बाद बेचने पर लगता है.

कितना लगता है LTCG Tax ?

गौरतलब है कि, यह एक साल में 1 लाख रुपये तक के मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं लगता हैं लेकिन इससे ज्यादा मुनाफे पर यानी 1 लाख रुपये से ज्यादा के मुनाफे पर 10℅ Tax देना होता है. साल 2018 के बजट में सरकार ने दोबारा से LTCG टैक्स को लागू किया था, जो निवेशकों को पसंद नहीं आता है.

यह LTCG टैक्स में इंडेक्सेशन का लाभ भी नहीं मिलता है. ऐसे में LTCG टैक्स के कारण रिटायरमेंट प्लानिंग या लंबे समय की वेल्थ क्रिएशन करने वालों के लिए यह LTCG टैक्स कंपाउंडिंग की ताकत को कमजोर कर देता है. यही कारण है कि निवेशकों की हमेशा मांग रहती है कि सरकार LTCG टैक्स को खत्म करें या इसे कम करें.

क्या मिलेगी निवेशकों को राहत

अब देखना यह हैं कि इस बजट यानी केंद्रीय बजट 2026 में सरकार LTCG Tax के ऊपर क्या कुछ ऐलान करती है और निवेशकों को राहत देती है या नहीं. हालांकि बाजार विशेषज्ञों की इस पर प्रतिक्रिया देखें तो मिली जुली प्रतिक्रिया है. कुछ एक्सपर्ट का मानना है की थोड़ी राहत मिल सकती है तो कुछ का मानना है की यह जारी रहेगा. बहरहाल देखना यह होगा की 1 फरवरी को इस मुनाफ़े पर लगने वाले Tax LTCG से निवेशकों को राहत मिलेगी या नहीं.

Exit mobile version