Budget 2026: देश में इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें कम करने की दिशा में एक बड़ा मोड़ आने वाला है. गौरतलब है कि, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों को सस्ते और ज्यादा किफायती बनाने के लिए नए प्रोत्साहन देने पर विचार कर सकती हैं. साथ ही आपको यह भी बता दें कि देश में EV की मांग बढ़ रही है, लेकिन एंट्री-लेवल कारों की कीमत और फाइनेंसिंग चुनौतियों की वजह से कई ग्राहक अभी भी इस बदलाव से जुड़ नहीं पा रहे हैं. इस बीच टाटा मोटर्स ने भी सरकार से एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कारों को बजट में शामिल करने की मांग की है, जिससे आम ग्राहक और EV इंडस्ट्री दोनों को फायदा मिल सकता है.
PM E-DRIVE में PV कारों को भी शामिल करें
Tata Motors ने सरकार से अपील की है कि PM E-DRIVE योजना के तहत फ्लीट ऑपरेशंस में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट की एंट्री-लेवल EV को भी समर्थन मिले. Tata Motors का मानना है कि ऑटो सेक्टर में रिकवरी दिख रही है, लेकिन सस्ती EV अभी भी मांग और किफायती कीमत की चुनौतियों से जूझ रही है.
गौरतलब है कि कंपनी के PV MD और CEO शैलेष चंद्रा ने बताया कि सरकार के हालिया कदमों ने मांग को बढ़ाया है, लेकिन एंट्री-लेवल EV की स्थिति अभी भी कमजोर है और इसे मजबूती की जरूरत है.
PM E-DRIVE योजना की खासियत?
अब आपको PM E-DRIVE योजना के बारे में थोड़ा बता दें की आख़िर इसकी खासियत क्या है तो इसके तहत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी और वित्तीय प्रोत्साहन का प्रावधान किया है, ताकि कंपनियां और संस्थान अपने वाहन बेड़े को इलेक्ट्रिक में बदल सकें. बता दें कि इस योजना के लिए कुल 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. हालांकि, मौजूदा नियमों के अनुसार यह प्रोत्साहन सीधे पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की कारों पर लागू नहीं होता, जिससे एंट्री-लेवल EV का लाभ नहीं मिल पाता. टाटा की मांग यही है कि बजट में इस कमी को दूर किया जाए और PV सेगमेंट की सस्ती EV को भी समर्थन मिले.
EV इंडस्ट्री के लिए गेमचेंजर बन सकता है
कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर बजट में एंट्री-लेवल EV को टैक्स छूट, सब्सिडी और आसान फाइनेंसिंग के साथ शामिल किया गया, तो यह देश के EV इकोसिस्टम के लिए गेमचेंजर साबित होगा. इससे घरेलू कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने, नई तकनीक विकसित करने और रोजगार के नए अवसर बनाने का मौका मिलेगा.
फायदे क्या होंगे
कम बजट में EV कारें आ जायेंगी लोगों को खरीदने में आसानी होगी ये सब तो ठीक है, लेकिन बात जब देशभर के परिदृश्य में हो तो इतना फ़ायदा कम नज़र आता है इसलिए अब आपको कुछ ऐसे फ़ायदे बता देते हैं जिससे आपको भी लगे की हाँ EV वाहनों की कीमतों सिर्फ कमी ही नहीं बल्कि जिस किसी भी तरह से बढ़ावा दिया जा सकता हो दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि, आपने देश की राजधानी दिल्ली का हाल देखा है वायु प्रदूषण के मामले में यही हाल एक दिन आएगा जब देश के कई शहरों का हो जायेगा. ऐसे में सबसे बड़ा फ़ायदा तो प्रदूषण में कमी आयेगी और पर्यावरण शुद्ध होगा. जो कि हमारे जीवन यापन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

