Site icon SHABD SANCHI

यूनियन बजट 2025: आपको क्या मिला?

विपक्ष का तो पता नहीं लेकिन शेयर बाजार को यूनियन बजट 2025 बड़ा रास आया. निफ्टी 23500 पॉइंट्स के पार चला गया है, सेंसेक्स में भी बजट शुरू होते 268 पॉइंट्स की जंप उठी खैर ये सब आंकड़े उनके लिए जो शेयर मार्केट में घुसे रहते हैं हम तो बात करेंगे आम आदमी की, स्टूडेंट्स की, जॉबर की, किसान की और परेशान मिडल क्लास की. तो संसद में क्या हुआ, किसने किसको क्या कहा ये सब बातें साइड में, सीधा पॉइंट टू पॉइंट बात करते हैं जो आपके काम की हैं.

New Tax Slab In Hindi

सबसे पहले बात करते हैं TAX की, जैसी उम्मीद थी वैसा हुआ। नई टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख 75 हजार की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होना। लेकिन ये छूट सिर्फ सैलरीड एम्प्लाइज के लिए है, अगर आप सैलरीड नहीं हैं तो टैक्स की छूट सीमा 12 लाख रुपए है। सरकार सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को 75 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन देगी इसी लिए 12.75 लाख तक इनकम टैक्स में छूट मिल रही है. तो अब नए टैक्स स्लैब के हिसाब से 12 से 16 लाख की इनकम पर 15 % 16 से 20 लाख की इनकम पर 20 परसेंट, 20 से 24 लाख की इनकम पर 25 % और 24 लाख से ज्यादा की इनकम पर 30 पर्सेंट टैक्स लगेगा। वहीं अब 4 साल का IT रिटर्न एक साथ भर सकते हैं जिसकी लिमिट 2 साल थी. मिडल क्लास के लिए ये बजट बोहोत अच्छा माना जा रहा है. बुजुर्गो के लिए टैक्स में छूट डबल कर दी गई है, TDS की लिमिट 10 लाख रुपए हो गई.

Health Budget 2025

अब अपन एक एक करके हर सेक्टर की बात करते हैं. सबसे पहले बात होगी स्वास्थ्य की. तो सरकार ने 36 लाइफ सेविंग ड्रग्स को ड्यूटी फ्री कर दिया है जिसमे से तीन कैंसर की महंगी दवाए हैं. यानी जरूरी दवाएं सस्ती होंगी। देश के सभी जिलों के अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे।

क्या सस्ता हुआ क्या महंगा

सरकार ने इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक सामानों से भी ड्यूटी कम कर दी है. जिससे घरेलु उपकरणों के अलावा मोबाइल फोन, लैपटॉप, चार्जर, इयरफोन, EV स्कूटी, EV कार और इनकी बैटरी की कीमत घट सकती है. बाकी सोना – चांदी, पेट्रोल-डीजल को लेकर कोई बात बजट में नहीं की गई.

किसानों के लिए बजट में क्या है?

अब बात करते हैं किसानों की तो किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 से बढ़कर 5 लाख हो गई है. डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख तक का लोन मिलेगा और बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा। सरकार ने पीएम धन धान्य योजना शुरू की है, जिसके तहत 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा. सरकार तुअर, उड़द और मसूर की चार साल तक MSP पर खरीद करेगी. यूरिया की पूर्ती करने के लिए तीन बंद पड़े प्लांट्स को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा दाल मिशन और कपास मिशन शुरू किया जाएगा।

युवाओं के लिए बजट में क्या है

युवाओं की बात करें तो स्टार्टअप्स के लिए 10 हजार करोड़ का फंड बना है. 500 करोड़ रुपए में तीन AI एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे, मेडिकल कॉलेजों में अगले साल तक 10 हजार और अगले 5 सालों में 75 हजार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी। 2014 के बाद बने 5, ITT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी, ज्ञान भारत मिशन के तहत एक करोड़ किताबों का डिजिटिलेशन होगा। पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी। 5 राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बनाए जाएंगे। अगले पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल थिंकरिंग लैब्स बनाई जाएंगी. इनका मुख्य उद्देश्य छात्रों में इनोवेशन और साइंटिफिक टेंपर डेवलप करना है.

कारोबार के लिए बजट

बात करें व्यापारियों की, तो MSME के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ होगी। टियर-2 शहरों में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाए जाएंगे, देश को टॉय मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए नेशनल स्कीम लाई जाएगी। बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनेगा, सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए की लिमिट वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी होंगे। और पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी। बात करें महिलाओं की तो SC -ST की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना लाइ जाएगी साथ ही पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा।

गिग वर्कर्स के लिए एलान

इस बजट की सबसे खास बात टैक्स स्लैब में बदलाव ही रहा, लेकिन पहली बार सरकार ने गिग वर्कर्स यानी स्विगी, जोमाटो, अमेज़न, ओला, रेपिडो में काम करने वाले लोग, माने ऑनलाइन प्लेटफार्म में काम करने वाले लोगों के बारे में सोचकर उन्हें लाभ देने का काम किया है. बजट भाषण में ऐलान किया कि गिग वर्कर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए एक प्लेटफार्म की शुरुआत की जाएगी. ऐसे कर्मचारियों को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा, उन्हें सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी, उन्हें बीमा और पेंशन स्कीम से जोड़ा जा सकता है. इससे करीब एक करोड़ गिग वर्कर्स को लाभ होगा।

खैर वित्त मंत्री ने 77 मिनट तक बजट पढ़ा, जिसमे और भी बहुत सी चीज़ें हैं, हमने आपको आपकी जरूरत के हिसाब की चीज़ों को शॉर्टलिस्ट करके बताया, पीएम मोदी ने इस बजट को आम आदमी का बजट कहा, इसे बदलाव लाने वाला बजट बताया। लेकिन विपक्ष को यह बजट पसंद नहीं आया.

Exit mobile version