Budget 2024 :कैसा रहा 2024 का अंतरिम बजट?

केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है. लोक सभा चुनाव से पहले आये 47.66 लाख करोड़ के इस अंतरिम बजट में क्या खास है? सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर की बात कर लेते हैं.बजट के अंतर्गत इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फ़ीसदी का खर्च होगा।3 नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे,पहला है एनर्जी मिनरल और सीमेंट कॉरिडोर,दूसरा पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और तीसरा है हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर। ये प्रोजेक्ट मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के लिए PM GATI SHAKTI के अंदर आते हैं।40 हजार सामान्य रेल कोच वन्दे भारत कोच में बदले जाएंगे और 10 साल में 149 एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।इसके साथ ही उड़ान स्कीम को और भी विस्तारित किया जाएगा। मेट्रो रेल और नमो भारत का एक्सपेंसन किया जाएगा।अब बात टूरिज्म की करते हैं. इसके लिए  लक्षद्वीप[lakshdweep] के विकास में काम होगा।नयी सुविधाओं का निर्माण होगा।साथ ही में टूरिज्म सेक्टर के विकास के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।वहीँ हाउसिंग प्लान के अंतर्गत 5 साल में 2 करोड़ घर बनाये जाएंगे।

विस्तारित होगी लखपति दीदी योजना।

इन सब के अलावा महिलाओं के लिए भी बजट में कुछ बातें गौर करने लायक हैं.इसके अंतर्गत लखपति दीदी योजना[lakhpati didi yojana] का विस्तार किया जाएगा।अभी तक 2 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी स्कीम के लक्ष्य में थीं जिनकी संख्या  बढ़ाकर 3 करोड़ कर दी गयी है .इस स्कीम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 में की थी.स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाता है.अभी तक कुल 1 करोड़ महिलाओं को इसका फायदा मिल चुका है ।इस स्कीम के तहत महिलाओं को ड्रोन की मरम्मत का काम देने पर ज्यादा जोर है क्योंकि ये तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है और इसमें काफी फायदा है.महिलाओं के स्स्वास्थ्य की बात करें तो सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनशन[cervical cancer vaccine] पर ध्यान दिया जाएगा। 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर भी ध्यान दिया जाएगा।इसके साथ ही मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं पर ध्यान दिया जाएगा।

Rooftop solarization यानि सौर्य ऊर्जा के इस्तेमाल से एक करोड़ घरों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली हर महीने दी जाएगी।इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। पशुपालकों के लिए नई स्कीम लायी जाएगी।साथ ही जनसंख्या रोकने के लिए एक कमेटी भी बनेगी।रक्षा के क्षेत्र में 6.2 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.वर्ष 2023-24 के बजट में रक्षा क्षेत्र को 5.94 लाख करोड़ रुपये मिले थे.

इनकम टैक्स [income tax] में कोई राहत नहीं मिली है। पुरानी टैक्स रिजीम पर 2.5 लाख रुपए तक की कमाई ही टैक्स फ्री रहेगी। हालांकि सेक्शन 87A के तहत 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स बच सकता है।नई टैक्स रिजीम पर भी पहले की तरह 3 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री है। इसमें 87A के तहत सैलरीड पर्सन ₹7.5 लाख रुपए तक और बाकी ₹7 लाख तक की कमाई पर छूट ले सकते हैं।

चार वर्गों पर है प्रधानमंत्री का खास ध्यान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण [Nirmala Sitaraman] ने कहा कि पीएम जनधन योजना के तहत आदिवासी समाज तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि हम विशेष जनजातियों के लिए विशेष योजना लेकर आए हैं और इंफ्रास्ट्रक्टर के विकास में तेजी आई है.साथ ही सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं. हर घर जल योजना से पानी पहुंचाया जा रहा है. 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है.

सरकार की और स्कीम्स की बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है.उन्होंने कहा कि आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है. युवाओं को सशक्त बनाने पर भी काम किया है. तीन हजार नए आईटीआई खोले गए हैं. 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है. तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया है और महिलाओं को संसद में आरक्षण देने के लिए क़ानून लेकर आए हैं.

इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री 4 वर्गों को खासतौर पर ध्यान देते हैं.वो हैं गरीब,महिलाएं,युवा और अन्नदाता यानि किसान।उन्होंने कहा कि 10 सालों के अंदर सबका साथ,सबका विकास के अंतर्गत 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी[Multidimensional Poverty] से बाहर निकाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *