Site icon SHABD SANCHI

Ujjain: बुद्धेश्वर महादेव मंदिर को 1.21 करोड़ के नोटों से सजाया गया

ujjain news

ujjain news

Ujjain News: पूरे मंदिर का श्रृंगार 10, 20, 50, 100 और 5 सौ के नोटों से किया गया है। भगवान शिव की माला, मुकुट, मंदिर के द्वार, दीवार, फर्श पर नोटों से शानदार सजावट की गई। यह श्रृंगार 3 से 5 मार्च तक हुआ, जो महाशिवरात्रि मेला के दौरान मंदिर में आकर्षण का केंद्र बना।

Ujjain News in hindi: उज्जैन से लगभग 52 किमी दूर बड़नगर के प्रसिद्ध परिसर में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले के दौरान हर साल मंदिर को सजाया जाता था। इस बार मंदिर को 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया। नोटों की माला, मुकुट और लड़ी बनाकर मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। पिछले साल मंदिर को 51 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया था, लेकिन इस बार भक्तों के उत्साह को देखकर जब चंदा एकत्रित किया गया, तो यह राशि करोड़ों तक पहुंच गई।

महाशिवरात्रि विशेष श्रृंगार

श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर साल महाशिवरात्रि के बाद मेला आयोजित किया जाता है। इस बार भी 28 फरवरी से 10 मार्च तक मेला चलेगा। इस दौरान 3 मार्च से 5 मार्च तक भगवान शिव को 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि मेले के दौरान बीते चार सालों से मंदिर का श्रृंगार नोटों से किया गया है। साल 2021 में 7 लाख, 2022 में 11 लाख, 2023 में 21 लाख और 2024 में 51 लाख रुपए से भगवान महादेव का श्रृंगार किया गया था। इससे पहले हर साल मंदिर को फूलों से सजाया जाता था।

पूरे मंदिर का श्रृंगार 10, 20, 50, 100 और 5 सौ के नोटों से किया गया है। भगवान शिव की माला, मुकुट, मंदिर के द्वार, दीवार, फर्श पर नोटों से शानदार सजावट की गई। यह श्रृंगार 3 से 5 मार्च तक हुआ, जो महाशिवरात्रि मेला के दौरान मंदिर में आकर्षण का केंद्र बना।

चार साल पहले श्री बुद्धेश्वर महादेव मित्र मंडली समिति के सदस्यों ने कहा था कि फूल मुरझा जाते हैं, इसलिए नोटों से श्रृंगार किया जाए। इसके बाद से यह परंपरा शुरू हो गई। इस वर्ष मित्र मंडली समिति के 22 से अधिक सदस्यों ने ही करोड़ों रुपए के नोट श्रृंगार के लिए दान कर दिए।

Exit mobile version