बुद्ध बॉय के नाम से मशहूर नेपाली बाबा को रेप के मामले में दोषी पाते हुए सज़ा सुनाई गयी है.इसका नाम रामबहादुर बोमजन है और ये लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसे जनवरी में एक साध्वी के साथ यौन उत्तपीड़न और 4 लोगों की किडनैपिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था.मामले में इसके आरोप सिद्ध हो गए हैं और अब जुलाई में इसका फैसला होगा कि दोषी को क्या सजा मिलनी चाहिए ।रिपोर्ट्स की मानें तो रामबहादुर को 12 साल की जेल हो सकती है.नेपाली अख़बार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक नेपाल की CIB यानि सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ने 9 जनवरी को बोमजान को काठमांडू के बुद्धनीलकण्ठा के एक घर से गिरफ्तार किया था.साल 2020 में सरलाही डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बोमजन के खिलाफ यौन उत्तपीड़न का मामला दर्ज किया गया था.इसके मुताबिक 4 अगस्त 2016 को बोमजन ने 9:20 पर 15 साल की साध्वी को अपने प्राइवेट क्वार्टर पर बुलाया जहाँ उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और साथ उसे धमकाया भी कि वो इसके बारे में किसी को कुछ न कहे.फरवरी 2023 में जब माइनर की उम्र 18 साल हुई तब उसने 23 फरवरी 2020 को मामले पर केस दर्ज करवाया, जिसके बाद CIB की टीम ने उसके आश्रम में छापा मारा लेकिन तब तक बाबा फरार हो चुका था.पांच परिवारों ने इस ढोंगी बाबा के ऊपर हत्या,किडनैपिंग और यौन उत्तपीड़न का केस दर्ज करवाया है.
मारपीट और हत्या के भी आरोप लगे
33 साल के इस बाबा के ऊपर आश्रम के लोगों से मारपीट के भी आरोप लगे हैं.जब उससे इस बारे में पूछा गया तो इसने कहा कि भक्त उसे ध्यान करने में परेशान करते थे इसलिए वो उन्हें मारता था.पुलिस ने बताया कि साल 2010 में उसके ऊपर कई लोगों से आश्रम में मारपीट करने के भी आरोप लगे थे,साथ ही कई लोगों के गायब होने में भी इसका हाथ था.हालाँकि ये सब अभी तक सिद्ध नहीं हुआ है.जनवरी में गिरफ़्तारी के वक्त पुलिस ने इसके घर से 30 मिलियन नेपाली मुद्रा जो भारतीय करेंसी में 2 करोड़ रूपए है और 16 अन्य देशों की करेंसी भी बरामद की थी.
साल 2005 में लाइमलाइट में आया था बाबा
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक ये बाबा साल 2005 में फेमस हुआ जब ये खबरें उड़ने लगी कि एक बाबा बिना खाना,पानी और नींद के लम्बे समय से ध्यान कर रहा है,जिसके बाद इसके अनुयाई बन गए और इसने मिलकर नेपाल में जगह जगह आश्रम की स्थापना की जहाँ ये सारे आरोप घटित हुए.