BTEUP Result 2025, UP Polytechnic Even Semester Result Direct Link: उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Technical Education) ने मई-जून 2025 में आयोजित सम सेमेस्टर और स्पेशल बैक पेपर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं।
आपको बता दें की यूपी के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्र अब ऑफिसियल वेबसाइट www.bteup.ac.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं।
मई 14 से जून 6, 2025 तक आयोजित Even Semester Exams में 2,41,856 छात्रों ने भाग लिया। विशेष बैक पेपर परीक्षाओं के परिणाम भी जारी किए गए हैं।
बीटीईयूपी सचिव अजीत कुमार मिश्रा के अनुसार, 220 छात्रों के परिणाम अनुचित साधनों के उपयोग के आरोपों के कारण रोक दिए गए हैं, जिनका निर्णय परीक्षा समिति द्वारा लिया जाएगा।
इंजीनियरिंग स्ट्रीम में जौनपुर के सरकारी पॉलिटेक्निक के आदेश उपाध्याय ने 87.65% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया।
BTEUP Result 2025 | ऐसे करें चेक
छात्र नीचे दिया गए स्टेप्स के माध्यम से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं:
- ऑफिसियल वेबसाइट www.bteup.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर “रिजल्ट” या “सम सेमेस्टर रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर नामांकन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- “सर्च” या “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
- छात्र https://result.bteexam.com/even/main/ पर भी परिणाम देख सकते हैं।