Site icon SHABD SANCHI

सतना में बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या

BSP leader beaten to death in Satna

BSP leader beaten to death in Satna

BSP leader beaten to death in Satna: सतना के महादेव मोहल्ले में एक युवा बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा है कि बसपा नेता शुभम साहू रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। घायल शुभम को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस वारदात का एक CCTV फुटेज भी सामने आया हैं, जिसमें 14-15 लोग लाठी-डंडे लिए हुए दिख रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुभम का अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि शुभम पहले यूथ कांग्रेस के महामंत्री और एनएसयूआई में सचिव रह चुके थे। हाल ही में वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे।

Exit mobile version