Site icon SHABD SANCHI

BSNL RECHARGE : अकेले दम पर प्राइवेट कंपनियों का निकाल रही दम!

बीएसएनएल (BSNL RECHARGE) को इससे काफी फायदा हो रहा है ,महज दो महीने में बीएसएनएल ने 54 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं,,,,

मोबाइल रिचार्ज महंगा करना टेलीकॉम कंपनियों के लिए महंगा साबित हो रहा है, वहीं बीएसएनएल (BSNL RECHARGE) को इससे काफी फायदा हो रहा है। महज दो महीने में बीएसएनएल ने 54 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। जुलाई में रिचार्ज महंगा होने के बाद करीब सवा करोड़ यूजर्स ने प्राइवेट कंपनियां छोड़ दीं।

BSNL RECHARGE का असर

ट्राई की जुलाई-अगस्त रिपोर्ट पर नजर डालें तो पिछले दो महीनों में निजी कंपनियों के ग्राहक खोने का सिलसिला जारी है। जबकि सस्ती सेवाएं पाने के लिए लोग लगातार सरकारी उद्यमों से जुड़ रहे हैं। टेलीकॉम नियामक ट्राई की अगस्त महीने की ग्राहक डेटा रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम सेवाओं के रिचार्ज महंगे होने के बाद ग्राहकों का निजी कंपनियों को छोड़ने का सिलसिला जारी है। तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अगस्त में 82 लाख ग्राहक खोए, जबकि बीएसएनएल ने 25 लाख ग्राहक जोड़े।

25 लाख नए ग्राहक

एक अनुमान के मुताबिक बड़े पैमाने पर दो या दो से अधिक सिम इस्तेमाल करने वाले लोग अपना एक मोबाइल नंबर पोर्ट करा रहे हैं। बाकी नंबर बंद किए जा रहे हैं, यही वजह है कि 82 लाख ग्राहकों में से केवल 25 लाख ही सरकार के दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से जुड़े हैं। टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों के मुताबिक, जुलाई में दरों में बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों का निजी कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल (BSNL RECHARGE) से सेवाएं लेने का सिलसिला जारी है।

लोगों की पसंद BSNL

पिछले दो महीनों की रिपोर्ट पर नजर डालें तो बीएसएनएल को छोड़कर सभी निजी कंपनियों के ग्राहक घट गए हैं और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की मांग 15 फीसदी तक बढ़ गई है. जुलाई में जब रिचार्ज महंगे हुए तो ग्राहकों ने तेजी से निजी कंपनियों का साथ छोड़ना शुरू कर दिया। जुलाई महीने में ही बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने 37 लाख ग्राहक खोए थे और बीएसएनएल ने 29 लाख ग्राहक जोड़े थे.

Exit mobile version