Site icon SHABD SANCHI

BSNL BEST: टेलीकॉम कंपनियों में बज रहा बीएसएनएल का डंका!

मोबाइल यूजर्स Jio, Airtel और Vi के महंगे रिचार्ज से नाराज थे। नाराज उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर बीएसएनएल (BSNL BEST) में पोर्ट करा लिया,,,

टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई महीने में मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने मनमाने ढंग से रिचार्ज प्लान में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है।

BSNL BEST की ओर बढ़ते कदम

इस बढ़ोतरी से मोबाइल यूजर्स नाराज दिखे। इसके चलते सोशल मीडिया पर जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के खिलाफ बहिष्कार अभियान शुरू हो गया। इस मुहिम का असर ट्राई की जुलाई 2024 की रिपोर्ट में दिख रहा है। मौजूदा रिपोर्ट्स की अगर बात मानें तो महंगे रिचार्ज के बाद बड़ी संख्या में मोबाइल यूजर्स जियो छोड़ दिया है। ग्राहक सीधे बीएसएनएल (BSNL BEST) की ओर चले गए हैं।

बड़ी संख्या में टूटे ग्राहक

बड़ी संख्या में मोबाइल यूजर्स Jio, Airtel और Vi के महंगे रिचार्ज से नाराज थे। नाराज उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर बीएसएनएल (BSNL BEST) में पोर्ट करा लिया है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है, जिसका यूजर बेस जुलाई में बढ़ा है।आंकड़ों की बात करें तो इस महीने 29 लाख से ज्यादा मोबाइल यूजर्स बीएसएनएल से जुड़े हैं। इसी अवधि के दौरान, भारती एयरटेल ने लगभग 16 लाख उपयोगकर्ता खो दिए। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है जब इतनी संख्या में मोबाइल यूजर्स ने एयरटेल नेटवर्क छोड़ा है।

लाखों यूजर्स ने छोड़ा साथ

इसी तरह वोडाफोन आइडिया के 14 लाख यूजर्स ने साथ छोड़ दियावहीं रिलायंस जियो को 758 हजार मोबाइल यूजर्स का नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि जुलाई महीने में कुल मोबाइल यूजर्स (BSNL BEST) की संख्या में गिरावट आई है। जून 2024 में देश में कुल मोबाइल यूजर्स 1,205.64 मिलियन थे। इसके बाद जुलाई में घटकर 1,205.17 मिलियन हो गए हैं।

ग्राहक खो रही टेलीकॉम कंपनी

तो वहीं वायरलाइन और फिक्स्ड लाइन कनेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह आंकड़ा जून के 35.11 मिलियन से बढ़कर 35.56 मिलियन हो गया है। कुल मिलाकर महंगे रिचार्ज का सबसे बड़ा फायदा बीएसएनएल (BSNL BEST) को हुआ है। लंबे समय से लगातार ग्राहक खो रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी के यूजर बेस में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है।

Exit mobile version