Site icon SHABD SANCHI

पाकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ा, 21 दिनों बाद लौटे भारत

BSF Soldier Poornam Kumar Shaw News In Hindi: पाकिस्तान ने भारतीय सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया है। पूर्णम कुमार शॉ बुधवार को भारत-पाकिस्तान के अटारी-बाघा बॉर्डर के माध्यम से लौट आए हैं। इस बात की पुष्टि बीएसएफ ने की भी की है। पूर्णम कुमार शॉ पिछले 20 दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे।

पूर्णम कुमार शॉ भूलवश चले गए थे पाकिस्तान

बता दें पूर्णम कुमार शॉ गलती से पिछले दिनों 23 अप्रैल पाकिस्तान चले गए थे। जहाँ उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पकड़ लिया गया था। तब से वह पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में थे। दरसल वह नियमित गतिविधियों के दौरान ही वह भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक खेत में ड्यूटी कर रहे थे और अंजाने में, फिरोजपुर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा को गलती से पार करके वह पाकिस्तान सीमा में चले गए थे। जहाँ पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया था। मामला 23 अप्रैल के दिन का है, बाद में जवान की पहचान 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ के तौर पर हुई थी।

पाकिस्तान ने DGMO स्तर की बातचीत के बाद छोड़ा

पिछले दिनों 12 मई को भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) के बीच हॉटलाइन में हुई बातचीत के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह 10:30 बजे जवान को बीएसएफ को सौंप दिया है। इस बात की पुष्टि बीएसएफ ने भी की है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया है, यह कार्यवाई सारे प्रोटोकॉल और शांतिपूर्ण तरीके से की गई है। फिलहाल बीएसएफ के अधिकारी उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले गए हैं। उसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें घर भेजा जाएगा।

पाकिस्तान ने जारी किया था फोटो

कश्मीर के पाकिस्तान में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद ही 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की फोटो जारी की थी। पहली फोटो में जवान पेड़ के नीचे खड़े थे, उनकी राइफल, एक पानी की बोतल और बैग जमीन पर रखा था। जबकि दूसरी फोटो में उनके आँख में पट्टी बंधी थी।

Exit mobile version