Site icon SHABD SANCHI

6 दिन से पाकिस्तान की कैद में है BSF जवान, अब पत्नी पहुंची पंजाब

bsf jawan news

bsf jawan news

BSF Jawan: पाकिस्तान की कैद में बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की रिहाई के लिए उनकी गर्भवती पत्नी रजनी अपने आठ वर्षीय बेटे, दोनों बहनों और भाई के साथ पंजाब पहुंच गई हैं। रजनी ने कहा कि उनके पति छह दिन से पाकिस्तान की कैद में हैं। अब वह बीएसएफ (BSF) अधिकारियों से मिलकर पति की रिहाई की गुहार लगाएंगी।

फिरोजपुर के ममदोट में पाकिस्तान से लगी सीमा में बुधवार को गलती से प्रवेश कर गए बीएसएफ के जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने छठवें दिन भी रिहा नहीं किया। बुधवार को ही बीएसएफ के अधिकारियों ने दो बार फ्लैग मीटिंग कर पाक रेंजर्स से जवान को छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन पाक रेंजर्स इसके लिए तैयार नहीं हुए।

मीटिंग में नहीं पहुंचा कोई पाक अधिकारी

बार-बार फ्लैग मीटिंग बुलाने के बाद भी कोई पाकिस्तान अधिकारी बैठक में नहीं आया। उन्होंने साफ कर दिया है कि जवान को उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद ही छोड़ा जाएगा। बीएसएफ जवान को न छोड़ने के संबंध में बीएसएफ की ओर से गृह मंत्रालय को भी अवगत करवाया गया है।


उधर, सोमवार को कोलकाता के रहने वाले बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार साव की गर्भवती पत्नी रजनी अपने आठ वर्षीय बेटे, दो बहनों और भाई के साथ पंजाब पहुंच गई हैं।

6 दिन से कैद में है जवान

कोलकाता एयरपोर्ट से पंजाब के लिए रवाना होने से पहले पूर्णम कुमार साव के बेटे आरव ने कहा कि पाकिस्तान हमसे सब कुछ ले ले लेकिन मेरे पिता को छोड़ दे। रजनी ने कहा कि उनके पति छह दिन से पाकिस्तानी सेना की कैद में हैं। मैं पंजाब जाकर बीएसएफ के अधिकारियों से बात करूंगी।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक भी जाऊंगी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा है कि मेरे पति ठीक हैं, चिंता न करो। उन्होंने कहा कि मेरे पति दुश्मन की कैद में हैं तो मैं चिंता क्यों न करूं? इसीलिए गर्भवती होने के बावजूद मुझे इस स्थिति में घर छोडऩा पड़ रहा है। उन्हें संदेह है कि जरूर कुछ छिपाया जा रहा है।

Exit mobile version