T20 World Cup 2024 से पहले ही इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका!

Brydon Carse ban news

Brydon Carse ban News: 2024 में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का आगाज होने ही वाला है कि क्रिकेट की दुनिया से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. मामला सट्टेबाज़ी का बताया जा रहा है, जिससे इंग्लैंड के एक बड़े खिलाड़ी का नाम भी जुड़ा हुआ है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस पेसर ने स्वयं कुबूला है कि उसने 303 मैचों में सट्टेबाज़ी का खेल खेला है. आइये जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी और क्या है ये पूरा मामला?

कौन है ब्रीडों कार्से?

who is Brydon Carse: इस खिलाड़ी का नाम ब्रीडों कार्से (Brydon Carse) है. ये दाहिने हाथ के एक तेज़ गेंदबाज़ है और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम में बोल्विंग आल-राउंडर की भूमिका निभाते हैं. बिलकुल वहीँ भूमिका जो कभी भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए निभाया करते थे. बहरहाल, हम कार्से की बात करे तो इन्होने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना एक एकदिवसीय डेब्यू मैच खेला। फिर दो साल बाद यानी साल 2023 में इन्होने न्यूज़ ज़ालांबड़ के खिलाफ अपना पहला अंतरास्ट्रीय T20 मैच भी खेला। अब तक इस खिलाड़ी ने कुल 14 ODI और 3 T20I खेला है. अब ये तो ब्यौरा रहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी ब्रीडों कार्से हैं कौन.

क्या है पूरा मामला?

Brydon Carse ban news: अब हम आपको बताते हैं कि ये सट्टेबाज़ी का पूरा माज़रा है क्या? तो बात ऐसी है कि कार्से के ऊपर 303 मैचों में सट्टेबाज़ी करने का यानी England cricket Board Gambling Regulation का उलंघन करने का संगीन आरोप लगा है. चौकाने वाली बात ये है की इन सभी आरोपों को खारिज करने के बजाय इस खिलाड़ी ने ये स्वीकार लिया है कि इन 303 मैचों में हुए सट्टेबाज़ी में उसका ही हाथ था. हालांकि, जांच में यह भी सामने आया है कि कार्से ने उन मैचों पर पैसे नहीं लगाएं हैं जिनमे वो खुद खेल रहे थे. ऐसे में कुछ लोगों का कहना हैं कि कार्से एक ईमानदार सट्टेबाज़ हैं. शायद ये सच हो. खैर, इस पूरी घटना के बाद ECB ने ब्रीडों कार्से को 3 महीनों के लिए किसी भी फॉर्मेट की क्रिकेट को खेलने से निलंबित कर दिया है.

Also read: Summer Onion Benefits| गर्मियों में लू से ऐसे बचाती है प्याज| Sehat Sanchi

इस सट्टेबाज़ी को लेकर ECB के प्रवक्ता का कहना है कि वो इस पूरे मामले को बहुत गंभीरता से लेते हैं और क्रिकेट से जुड़े किसी भी भ्रष्टाचार या भ्रष्टाचारी का समर्थन नहीं करते। प्रवक्ता ने आगे कहा “ब्रीडों कार्से का यह मामला अन्य क्रिकेटरों के लिए एक शिक्षाप्रद उदहारण बन सकता है.”

Visit our Youtube Channel: Shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *