Site icon SHABD SANCHI

सीधी में जमीनी विवाद में भाई-भाई भिड़े, छोटे भाई और पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला

Sidhi

Sidhi

Brothers clash over land dispute in Sidhi: सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहा में सात डिसमिल जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हिंसक हो गया। बड़े भाई और उनके परिजनों ने छोटे भाई दादूलाल साहू और उनकी पत्नी सियाकली साहू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल दंपती को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है।

घटना के अनुसार, दादूलाल और सियाकली घर पर थे, तभी रिश्ते के जेठ लल्ला साहू, तिलकधारी साहू और रामकली साहू वहां पहुंचे। सियाकली ने बताया कि वे जमीन के एक हिस्से पर काम कर रहे थे, जब आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लाठी-डंडे लिए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित दंपती ने मंगलवार दोपहर 12 बजे एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।

Exit mobile version