Site icon SHABD SANCHI

रीवा में जादू-टोने के शक में भाई ने की भाई की हत्या, कमरे के बाहर लौंग-नींबू मिलने पर शुरू हुआ विवाद

Brother kills brother on suspicion of witchcraft in Rewa

Brother kills brother on suspicion of witchcraft in Rewa

मध्यप्रदेश के रीवा में रिश्ते को कलंकित करने का एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। जादू-टोने के संदेह से शुरू हुए विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी। मारपीट के दौरान सिर पर गंभीर चोट आने पर व्यक्ति को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दरवाजे पर रखे नींबू और लौंग को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे घातक रूप ले लिए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लाठी-डंडे चल गए l जिसमें एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाद में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें : लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बनाये गए सेना प्रमुख, 30 जून को संभालेंगे पदभार, रीवा से है इनका गहरा नाता …

घटना के बाद से आरोपी फरार

जानकारी के मुताबिक पूरी घटना सोहागी थाना अंतर्गत चिल्ला गांव की है। जहां विवाद में हुई मारपीट में हरिविलास प्रजापति की मौत हुई है। परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि मृतक के दरवाजे पर नींबू और लौंग रखी हुई थी। जिसे लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान आरोपी ने मृतक के सिर पर लाठी-डंडे से घातक हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जो घटना के बाद से ही फरार है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version