Site icon SHABD SANCHI

रीवा में घर जमाई न बनने पर साले ने जीजा को मारी गोली

ghar javai

ghar javai

Brother-in-law shot brother-in-law in Rewa after son-in-law did not agree to the house: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के गोदहा पहाड़ में मंगलवार देर रात साले ने अपने जीजा समीम खान पर गोली चलाई, जो पैर में लगी। हमलावरों ने समीम की कार में भी आग लगा दी।

बताया जा रहा है कि घर जमाई न बनने के विवाद में ससुराल वालों ने पार्टी के बहाने समीम को पहाड़ ले जाकर हमला किया। घायल समीम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी साले को हिरासत में लिया और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। समीम के परिवार ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version