रीवा में जीजा ने साली के साथ किया गलत काम, वीडियो बना कर दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Brother in law did wrong with sister in law

Brother in law did wrong with sister in law: रीवा में जीजा द्वारा साली के साथ गलत काम किये जाने का मामला सामने आया है। साली की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है। तो वहीं आरोपी की पत्नी ने पति को बेकसूर बताया है। उसका कहना है कि उसके पति को फंसाया गया है। जीजा पर आरोप है कि पहले उसने अपनी साली के साथ जबरन गलत काम किया। फिर वीडियो बनाकर उसे धमकी देकर अपने पास बुला लिया। मामले में पहले लड़की की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने थाने में की थी और जब लड़की दस्तयाब हुई तो जीजा द्वारा गलत काम किए जाने का खुलासा हुआ।

दरअसल मामला रीवा शहर के सिविल लाइन थाने का है जहां साली की शिकायत पर पुलिस ने जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू के मुताबिक लड़की गुढ़ की रहने वाली है जबकि लड़का सेमरिया का है। जो आपस रिश्ते में जीजा-साली हैं। बताया गया कि जीजा ने शहर के ढेका स्थित घर में साली के साथ जबरन गलत काम किया। फिर वीडियो की धमकी देकर उसे अपने पास जिले से बाहर बुलाया। मामले में लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई और जब लड़की को दस्तयाब किया गया तो उसने जीजा पर आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *