Site icon SHABD SANCHI

शहडोल में पिकनिक मनाने गए जीजा-साली सोन नदी के गहराई में समाएं, तलाश जारी

शहडोल। एमपी के शहडोल जिला अंतर्गत खेतौली की सोन नदी में जीजा-साली पानी की गहराई में समा गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और एनडीआरएफ की मदद से नदी में दोनों की तलाश करने रेस्क्यू चला रही है। जानकारी के तहत महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला सागर गुप्ता 38 वर्ष होली मनाने के लिए अपने ससुराल नरसराहा आया हुआ था। वह अपनी साली ईशा 20 वर्ष एवं अन्य 6 लोग मिलकर सोन नदी के किनारे पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थें। वे सभी नहाने के लिए नदी के पानी में उतर गए। बताते है कि सागर और उसकी साली नदी के पानी में डूब गए, हांलाकि इस दौरान उन्हे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण वे गहराई में चले गए।

रेस्क्यू में आ रही समस्या

नदी के पानी में डूबे सागर और ईशा की तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगातर सर्च ऑपरेशन चला रही है। बताते है कि नदी में पानी ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में समस्या आ रही है और अभी तक पानी में डूबे दो लोगो में से किसी का पता नही चल पाया है। मौके पर स्थानिय पुलिस एवं रेस्क्यू दल मौजूद है। पानी में डूबे सागर और ईशा के परिजन भी मौके पर पहुचे हुए है।

Exit mobile version