Site icon SHABD SANCHI

सीधी जिले में धाय-धाय, गोली लगने से जीजा-साला घायल, गर्दन में धसी बुलेट

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में जीजा-साला पर हमलाबरों ने गोली दाग दिए। उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जमोड़ी थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। गोली लगने से घायल हुए मानिक यादव और रजनीश यादव आपस में जीजा-साला बताए जा रहे है और उनके गर्दन में गोली लगी है। सूचना पर पहुची पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

गांव जा रहे थें युवक

जो जानकारी आ रही है उसके तहत घायल युवक मानिक यादव सपनी दुआरी गांव का निवासी है, जबकि उसका साला रजनीश यादव पड़खुरी नंबर-1 का रहने वाला है। बताया जाता है कि दोनों धनपुरी से अपने गांव सपनी दुआरी लौट रहे थे। जब वे एक सुनसान रास्ते से गुजर रहे थे, इसी दौरान कार सवारों ने बाइक से जा रहे दोनों युवकों पर गोली चला दिए। घायलों का कहना था कि कार सवारों ने कई राउन्ड गोलिया चलाई है। जिसमें तीन गोलियां युवकों को लगीं है। घटनास्थल से पुलिस को तीन खाली खोखे मिले हैं। वही पीड़ित परिवार के लोगों का कहना था कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही है, कि उन पर हमला कर सकें।

हमलाबरों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार घटना स्थल सुनसान और जंगल क्षेत्र में होने के कारण वहां कोई सीसीटीवी कैमरा या वाहन की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस अन्य साक्ष्यों और सर्विलांस के माध्यम से जांच कर रही है। घायलों के ठीक होने पर उनके बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version