Site icon SHABD SANCHI

Rewa में युवती से सरेराह छेड़खानी पर भाई ने मनचले को सिखाया सबक, वीडियो वायरल

Brother beats up a man for teasing a girl

Brother beats up a man for teasing a girl

Brother beats up a man for teasing a girl: रीवा शहर के धोबिया टंकी चौराहे पर रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी बहन से छेड़खानी करने वाले बाइक सवार मनचले की सरेआम पिटाई कर दी। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। छेड़खानी करने वाले युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

इसे भी पढ़ें : Deputy CM Rajendra Shukla का कांग्रेस पर पलटवार, तथ्यहीन दावों को खारिज करते हुए बोले- विंध्य का…

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अपनी बहन के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। तभी एक अन्य बाइक सवार युवक ने युवती के साथ छेड़खानी की। बहन के साथ बदसलूकी की जानकारी मिलते ही भाई का गुस्सा फूट पड़ा। उसने मनचले को पकड़कर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

घटना के दौरान सड़क पर दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। गुस्साए भाई ने आरोपी को दौड़ाकर मारा, जिसे देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन भीड़ में कुछ लोगों ने मौका देखकर मनचले के साथ मारपीट की।

कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत या आवेदन दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version