Brother beats brother over money dispute in Sidhi: सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गेदुरा में मंगलवार को 15 साल पुराने पैसे के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो भाइयों, रामलखन साकेत और हीरालाल साकेत, के बीच मारपीट की घटना में रामलखन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें : Rewa News: बघवार-रामपुर नैकिन रेल खंड का 105 किमी/घंटा की गति से हुआ सफल ट्रायल, जल्द दौड़ेगी नियमित ट्रेन
रामलखन साकेत ने बताया कि विवाद की जड़ 15 साल पहले 4000 रुपये के लेनदेन से शुरू हुई थी। कई बार पैसे मांगने के बावजूद छोटे भाई हीरालाल ने न तो रकम लौटाई और न ही विवाद सुलझाया। मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते हीरालाल और उसके एक साथी ने रामलखन पर हमला कर दिया। मारपीट में रामलखन के सिर, बाएं हाथ और दाहिने पैर में गंभीर चोटें आईं, जिसमें एक हड्डी में फ्रैक्चर भी हुआ है।
ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर रामलखन को बचाया और जिला अस्पताल पहुंचाया।सेमरिया थाना प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि घायल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल चौकी में रिपोर्ट दर्ज होगी। इसके बाद थाना पुलिस को दस्तावेज प्राप्त होने पर जांच शुरू की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई होगी।यह घटना ग्राम गेदुरा में तनाव का कारण बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और शांति बनाए रखने की मांग की है।