Indore: एकतरफा प्यार में भाई-बहन की हत्या!

indore crime-

अभिषेक लड़की स्नेहा और उसके भाई दीपक से मंदिर में बैठकर आधे घंटे तक बात करता रहा. इस दौरान उसकी दोनों से कई बार विवाद की स्थिति बनी. फिर अभिषेक ने पिस्टल निकाली और दोनों पर कैम्पस में ही फायर कर दिया। इससे स्नेहा और दीपक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. फिर यहां से अभिषेक भाग गया. वह घबराते हुए मंदिर के सामने अरिहंत कॉलेज कैम्पस में पहुंचा। सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा।

इंदौर के भवरकुआं में 4 अप्रैल की दोपहर एक छात्र ने एकतरफा प्यार में लड़की और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी सुसाइड कर लिया। पुलिस द्वारा मिली जानकरी के अनुसार यह घटना स्वामी नारायण मंदिर कैंपस की है. लड़की स्नेहा जाट निवासी जूनी इंदौर और उसका भाई दीपक जाट स्वामी नारायण मंदिर दर्शन करने आए थे. एक अन्य लड़का अभिषेक यादव निवासी सीहोर भी वहां मौजूद था. जो स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था.

अभिषेक लड़की स्नेहा और उसके भाई दीपक से मंदिर में बैठकर आधे घंटे तक बात करता रहा. इस दौरान उसकी दोनों से कई बार विवाद की स्थिति बनी. फिर अभिषेक ने पिस्टल निकाली और दोनों पर कैम्पस में ही फायर कर दिया। इससे स्नेहा और दीपक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. फिर यहां से अभिषेक भाग गया. वह घबराते हुए मंदिर के सामने अरिहंत कॉलेज कैम्पस में पहुंचा। सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा। उसे लगा कि दो लोगों को गोली मारने के बाद खुद भी नहीं बच पाएगा। इसी कारण से उसी पिस्टल से उसने खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी भी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि अभिषेक, स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था लेकिन स्नेहा ने उसे मना कर दिया था. इसके चलते अभिषेक ने पूर्व में ही उसे मारने की धमकी दी थी. इसी मुद्दे पर बातचीत के लिए तीनों मंदिर आए थे. स्नेहा इंदौर में रह रही थी. उसका भाई दीपक भी यहां ओरिएंटल कॉलेज में पढ़ता था. जबकि आरोपी मूल रुप से सीहोर का रहने वाला था. वह वहां क्या करता था, पुलिस इसकी जानकारी अभी निकाल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *