Site icon SHABD SANCHI

गिरती कीमत में भी Nifty 50 के इन 2 शेयरों में दांव लगाने को तैयार Motilal Oswal

Motilal Oswal Favorite Stocks: शेयर मार्केट में भारी उतार चढ़ाव के बीच ही Large Cap Stock गिरावट में आए हैं. ICICI Bank और Bharti Airtel के Share Price High Level से गिर रहे हैं, गौर करने की बात यह है कि भले ही स्टॉक के प्राइस में गिरावट हो रही है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इन स्टॉक में खरीदारी का यही सही मौका है.

Bharti Airtel & ICICI Bank Share News: दरअसल एयरटेल और आईसीआईसीआई ने हाल ही में FY 2026 की पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पोस्ट किये थे. इसके बाद ही शेयरों से जुड़ी कुछ अन्य खबरों के कारण ये दोनों स्टॉक नीचे आए हैं.

गौरतलब है कि Bharti Airtel Ltd के शेयर के भाव ₹1873 के लेवल पर बंद हुए. पिछले पांच दिनों में स्टॉक 5% तक की गिरावट देखी गई थी लेकिन फिर से यह स्टॉक अच्छी कंडिशन में आने लगा है. साथ ही अब बात ICICI Bank Ltd के शेयर की करें तो यह 1427 रुपए के लेवल पर बंद हुए. यह स्टॉक भी पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन में 4% तक गिर चुका है. निफ्टी 50 इंडेक्स के इन दोनों स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने पॉज़िटिव रिपोर्ट देते हुए कहा कि मौजूदा हालात में स्टॉक नीचे ज़रूर गिरे हैं, लेकिन निचले लेवल पर बड़ी टाइम फ्रेम पर इनमें सपोर्ट लेवल हैं, जहां से स्टॉक ऊपर उठ सकते हैं.

Bharti Airtel Share Target Price

भारती एयरटेल पर ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं और स्टॉक पर 2200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तरों से 14% की बढ़त की संभावना को दर्शाता है.

साथ ही मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि एयरटेल ने अफ्रीका में 5% की बढ़त के साथ पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के वायरलेस राजस्व और EBITDA में लगातार सुधार हुआ. ओसवाल ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि कैपेक्स सामान्य हो गया है, जिससे नेट डेट में लगभग 130 अरब रुपये की भारी कमी आई है.

ICICI Bank Share Target Price

ब्रोकरेज हाउस ने ICICI Bank को मौजूदा कीमत से 16% की बढ़त की संभावना के साथ 1670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ओसवाल का कहना है कि बैंक एक लॉन्ग टर्म निवेश का मौका दे रहा है. वन बैंक वन आरओई स्ट्रैटेजी के माध्यम से बेहतर रिस्क-रिटर्न बन रहा है.

इसकी पहली तिमाही में Tax के बाद प्रॉफिट 15.5 फीसदी वार्षिक आधार पर बढ़ा है. नेट इन्टेरेस्ट मार्जिन 4.34% पर स्थिर रहा और कमर्शियल बैंकिंग में मज़बूत ग्रोथ हुई. मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 27 तक आरओए/आरओई बढ़कर 2.3%/17.3% हो जाएगा.

Exit mobile version