Goldman Sachs: शेयर बाजार में तेज़ी के बाद सेक्टर स्पेसिफिक निवेश थीम की चर्चा हो रही है. ब्रोकरेज हाउस हेल्थ केयर सेक्टर पर बुलिश हैं ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने हेल्थ केयर सेक्टर पर बाइंग रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने Max Healthcare Institute Ltd और Krishna Institute of Medical Sciences पर कवरेज शुरू की है और इन कंपनी के शेयर पर अच्छे खासे बड़े टारगेट बताया हैं. आने वाले समय में कंपनियों के शेयर में ग्रोथ देखने को मिल सकती है. इन स्टॉक के रिस्क-रिवॉर्ड समझते हैं.
Max Healthcare Institute Ltd Share News
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने मैक्स हेल्थकेयर पर कवरेज शुरू की और इस स्टॉक में 1325 रुपए के टारगेट प्राइस दिया है. यह टारगेट मौजूदा स्तर से करीब 20% अपसाइड ग्रोथ की संभावना है. ब्रोकरेज ने कंपनी की मजबूत ग्रोथ ट्रांजैक्ट्री का हवाला दिया है. FY25 से FY28 के बीच कंपनी 23% रिवेन्यू और 24% EBITDA CAGR देने का अनुमान है, जो मुख्य रूप से बेड एक्सपेंशन से संभव होगा.
इतना ही नहीं बल्कि कंपनी के पास सेक्टर में सबसे बेहतरीन प्रॉफिटेबिलिटी मैट्रिक्स है, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी की वजह से है. साथ ही सबसे मजबूत बैलेंस शीट और फ्री कैश फ्लो प्रोफाइल होने से मैक्स के पास अपने पीयर्स की तुलना में सबसे ज्यादा कैपेसिटी एक्सपेंशन की क्षमता है. Max Healthcare Institute के शेयर सोमवार को 2% की गिरावट के साथ 1077 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.
Krishna Institute Of Medical Sciencs Ltd Share News
इस कंपनी के शेयर सोमवार को 670 रुपए पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप ₹27.83 हज़ार करोड़ है. ब्रोकरेज फर्म ने कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पर कवरेज शुरू की है और बाइंग रेटिंग के साथ ₹900 के टारगेट प्राइस दिया है. यह टारगेट मौजूदा भाव से लगभग 30% अपसाइड की संभावना दिखता है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी FY25 से FY28 के बीच 30% CAGR की इंडस्ट्री- लीडिंग रेवेन्यू ग्रोथ दे सकती है. जिसका मुख्य कारण नए हॉस्पिटलों का रैंप-अप होगा.
गौरतलब कि वर्तमान में फिलहाल मार्जिन 21% है जबकि FY25 में यह 26% था, लेकिन ब्रोकरेज का मानना है कि नई यूनिट्स के नुकसान कम होने से KIMS के पास भारत के हॉस्पिटल कवरेज में सबसे ज्यादा मार्जिन एक्सपेंशन की संभावना है. कंपनी ने कहा कि ऑपरेशन स्थिर होने के बाद KIMS टॉप-क्वार्टाइल रिटर्न रेशियो हासिल करने की स्थिति में होगी, जिसमें रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 25% रहने का अनुमान है.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
