Site icon SHABD SANCHI

ब्रिटिश संसद में राम मंदिर को लेकर BBC पर उठे सवाल!

BOB BLACKMAIL

BOB BLACKMAIL

सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन (Bob Blackman) ने आगे कहा कि वो यह भूल गए कि इससे पहले यहां 2000 सालों तक मंदिर था. इसके अलावा मुस्लिमों को मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दी गई है. जहां वो मस्जिद बना सकते हैं. इसके बाद ब्रिटिश सांसद ने BBC की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए संसद में इस मुद्दे पर बहस की मांग की है.

British MP questions BBC: ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन (Bob Blackman) ने BBC की राम मंदिर कवरेज को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी दुनियाभर के हिन्दुओं के लिए ख़ुशी का दिन रहा. लेकिन अफ़सोस की बात है कि BBC ने अपनी कवरेज में यह बताया कि ये वही जगह है, जहां एक मस्जिद को ढहाया गया था.

सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने आगे कहा कि वो यह भूल गए कि इससे पहले यहां 2000 सालों तक मंदिर था. इसके अलावा मुस्लिमों को मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दी गई है. जहां वो मस्जिद बना सकते हैं. इसके बाद ब्रिटिश सांसद ने BBC की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए संसद में इस मुद्दे पर बहस की मांग की है.

मैं BBC की कवरेज पर चिंता व्यक्त करता हूं

बॉब ने सोशल मीडिया पर भी BBC की कवरेज पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के बारे में BBC की रिपोर्टिंग को लेकर मतदाताओं ने चिंता जताई है. मैं हिन्दुओं के अधिकारों का समर्थन करता हूं. साथ ही इतने बड़े मीडिया हाउस की ऐसी कवरेज पर चिंता व्यक्त करता हूं. दुनिया में क्या हो रहा है, इसे लेकर BBC को सही जानकारी देनी चाहिए।

क्या कहा था BBC ने?

What did BBC say: BBC की हेडलाइन में लिखा था कि जिस जगह मस्जिद ढहाई गई, वहीं पीएम मोदी ने मंदिर का उद्घाटन किया। BBC ने कहा कि था कि भारत के प्रधानमंत्री ने हिन्दुओं के भगवान राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन में हिस्सा लिया। उनके अलावा फ़िल्मी सितारों, उद्योगपतियों समेत हजारों मेहमान प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुए. विपक्ष ने इस कार्यक्रम का विरोध किया और पीएम मोदी पर मंदिर के जरिए सियासी फायदा उठाने के आरोप लगाए।

Exit mobile version