BRIJBHUSHAN SINGH: नेता विपक्ष राहुल गांधी को दी राजनीति की नसीहत!

मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह (BRIJBHUSHAN SINGH) ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है

NEW DELHI: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद अब उनके स्मारक या श्मशान घाट बनाने के नाम पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी में बृजभूषण शरण सिंह (BRIJBHUSHAN SINGH) भी शामिल हो गए हैं। सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस को नए साल 2025 में राजनीति में गंभीर होने की सलाह देते हुए कहा कि स्मारक की मंजूरी मिलने के बावजूद बचकानी राजनीति की जा रही है।

प्रधानमंत्री का शब्द अपने आप में मंजूरी- सिंह

मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह (BRIJBHUSHAN SINGH) ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जब सरकार इसे मंजूरी देती है या प्रधानमंत्री का शब्द अपने आप में एक मंजूरी है। गृह मंत्री ने भी मंजूरी दे दी है। इसके बाद इन लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैं लगातार देख रहा हूं कि राहुल या कांग्रेस पार्टी ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं जिनका जनता से कोई लेना देना नहीं है। जबकि विपक्ष में होते हुए उन्हें जनता से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए।

BRIJBHUSHAN SINGH ने दी नसीहत

उन्होंने (BRIJBHUSHAN SINGH) आगे कहा, क्या आपको याद नहीं कि आपने नरसिम्हा राव जी का कितना अपमान किया था? आप चाहते थे कि आपके परिवार के अतिरिक्त किसी की समाधि दिल्ली में न बने। ये बचकानी हरकतें बंद करें…विपक्ष और राहुल गांधी के लिए राजनीति में सक्रिय रहना जरूरी है, साथ ही उन्हें ऐसे मुद्दे उठाने चाहिए जिससे जनता को फायदा हो।”

यह भी पढ़ें- NO DETENTION POLICY: 5वीं और 8वीं के छात्रों पर भी बोर्ड परीक्षा वाली सख्ती?

फैसले पर लगातार उठ रहे सवाल

जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 27 दिसंबर को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर ही हुआ था। अब इसे लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस और केंद्र सरकार इस फैसले पर सवाल उठा रही है और देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगा रही है। दरअसल, कांग्रेस ने मांग उठाई थी कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजघाट के पास किया जाए और उनका स्मारक भी वहीं बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *