Brij Bhushan Sharan Singh : ‘नायक नहीं खलनायक’ बृजभूषण सिंह बोले – बजरंग पूनिया ने किया पत्नी का इस्तेमाल 

Brij Bhushan Sharan Singh : हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी। विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर बृजभूषण शरण सिंह लगातार हमलावर हैं। वह कभी कांग्रेस तो कभी विनेश फोगाट पर निशाना साध रहें हैं। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया जे कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पहलवानों की पहले से मिलीभगत थी। बृजभूषण ने बजरंग पूनिया को खिलाड़ियों के लिए खलनायक कहा।

बृजभूषण शरण सिंह का आरोप (Brij Bhushan Sharan Singh)

शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार हमलावर हैं। अब कांग्रेस ने विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना से टिकट भी दे दिया है। जिसके बाद शनिवार को बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर कई आरोप लगाएं। उन्होंने कांग्रेस के साथ पहलवानों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि बजरंग पूनिया नायक नहीं बल्कि खलनायक हैं।

हरियाणा के खलनायक हैं बजरंग पूनिया

शनिवार को कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) गोंडा पहुंचे। उन्होंने नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर जमकर हमला बोला। मिडिया से उन्होंने कहा, “बजरंग पूनिया हरियाणा के नायक नहीं बल्कि खलनायक हैं। विशेष करके खिलाड़ियों के खलनायक हैं, जूनियर खिलाड़ियों के लिए खलनायक है। इन्होंने कोई आदर्श पैदा नहीं किया है।”

बजरंग पूनिया की क्या हैसियत? (Brij Bhushan Sharan Singh)

वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कई गंभीर आरोप लगाएं। उन्होंने कहा, “बजरंग पूनिया की क्या हैसियत है वह हमसे बात करेंगे। जिस आदमी ने अपनी पत्नी का इस्तेमाल कर दिया, केवल कुश्ती संघ के पद के लिए और राजनीति के लिए, कांग्रेस के लिए अपनी पत्नी का इस्तेमाल कर दिया और आज इस पत्नी को लेकर घूम रहा है।”

also Read : Jammu Kashmir BJP Manifesto : बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, अमित शाह बोले – नए युग का गवाह बन रहा जम्मू-कश्मीर 

राजनीति के लिए पत्नी का इस्तेमाल

बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने पूर्व में महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ किए गए प्रदर्शन को कांग्रेस की चाल बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पहलवानों की पहले से ही मिलीभगत थी। कांग्रेस और पहलवानों की राजनीति के चलते आज कोई भी महिला पहलवान सिर उठाकर नहीं चल पा रही है। जिसका कारण पहलवान बजरंग पूनिया, दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस हैं। ये सभी पहलवान अपनी-अपनी पत्नियों को आगे कर के राजनीति कर रहें हैं।

कांग्रेस ने खेला खिलाड़ियों से खेल

ओलंपिक में कुश्ती खेल से मेडल नहीं आने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पहलवान अगर आंदोलन नहीं करते तो इस बार कुश्ती से 5 मेडल भारत आते। उन्होंने आगे कहा, इन लोगों को हटने दीजिए और मैं घोषणा करता हूं कि अगले ओलंपिक में कुश्ती से 5 मेडल आएगा।” उन्होंने कांग्रेस पर खिलाड़ियों के साथ अत्याचार करने का भी आरोप लगाया। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस को सफाई देते-देते यह पूरा चुनाव बीत जाएगा। क्योंकि खेल के मामले में हरियाणा खेल का मुकुट है और इन्होंने खिलाड़ियों का अत्याचार किया है। खिलाड़ियों को बदनाम किया है बहन बेटियों की इज्जत खराब किया है बदनाम किया है।”

Also Read : AAP in Haryana Election 2024 : टूट जाएगा आप-कांग्रेस गठबंधन, अब 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *