Site icon SHABD SANCHI

Brijbhushan Sharan Singh : पहलवान यौन शोषण मामले में ब्रजभूषण शरण सिंह को क्लीनचिट

Brijbhushan Sharan Singh : लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग महिला पहलवान से दुष्कर्म मामले में क्लीन चिट मिल गई है। दरअसल, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसे दिल्ली की कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही केस बंद हो गया है। आपको बता दें कि ओलंपियन विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने बृजभूषण पर जूनियर पहलवानों का यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए थे और जंतर-मंतर पर लंबा धरना दिया था।

Brijbhushan Sharan Singh को क्लीन चिट मिल गई है।

इस मामले में पिछले साल एफआईआर दर्ज की गई थी और पूर्व भाजपा सांसद इस मामले में ट्रायल का सामना कर रहे थे। बृजभूषण ने हमेशा आरोपों से इनकार किया था। इस मामले को लेकर पहलवानों ने लंबे समय तक धरना दिया था। पहलवानों ने जंतर-मंतर पर ही अपना ठिकाना बना लिया था। इसके बाद पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लेकर धरना स्थल को खाली करा दिया था। इसके बाद धरना भी खत्म हो गया। अब बृजभूषण सिंह को भी क्लीन चिट मिल गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला? Brijbhushan Sharan Singh

विनेश फोगट और बजरंग पुनिया जैसे पहलवानों की अगुवाई में कई पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन किया था और बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। जांच का आश्वासन मिलने पर पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया था, लेकिन दो महीने बाद भी बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में पहलवानों ने फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो काफी समय तक चला। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की।

Brijbhushan Sharan Singh ने सीनियर पहलवानों पर आरोप लगाए थे।

अब पहलवान यौन शोषण मामले में बृजभूषण को क्लीन चिट मिल गई है। बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगने के बाद उनसे कुश्ती संघ के कामकाज में हस्तक्षेप न करने को कहा गया था। बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाया था कि सीनियर पहलवान चोटिल होने पर भी अपना कोटा नहीं छोड़ते और बिना ट्रायल दिए बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलना चाहते हैं। वह ऐसा नहीं होने दे रहे हैं। इसलिए पहलवान उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

Read Also : PM Modi On Pakistan: पीएम मोदी ने दुश्मन देश को दी चेतावनी, बोले चैन से रोटी खाओ , वरना गोली खाओ

Exit mobile version