Site icon SHABD SANCHI

एमपी में दुल्हे पर हमला कर दुल्हन का अपहरण, बचाव में वह कहती रही आकाश इसे मत मारों

गुना। एमपी के गुना में दुल्हन का अपहरण फिल्म अंदाज में किया जाना सामने आया है। घटना के बाद दुल्हा और बाराती पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज करवाए है। यह घटना गुना नेशनल हाईवें की है। बताया जा रहा है कि हमलाबर दुल्हे की गाड़ी के आगे अपना वाहन लगा दिए और दुल्हे की गाड़ी का कांच तोड़कर न सिर्फ दुल्हे पर हमला कर दिए बल्कि दुल्हन को अपने साथ ले गए, हांलाकि इस दौरान दुल्हन यह कहती रही कि आकाश उसे मत मारों।

राजस्थान जा रही थी दुल्हन

जानकारी के तहत राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले युवक की शादी अशोकनगर की रहने वाली युवती से हुई थी। रविवार को विदाई होने के बाद दुल्हन अपने ससुराल जा रही थी। जैसे ही दुल्हन की गाड़ी गुना नेशनल हाईवें देहरी गांव के पास पहुची तो चार पहिया वाहन सवार लोगो ने इस घटना को अंजाम दिए है। इस मामले को लोग प्रेम-प्रसंग से जोड़ रहे है। लोगो का कहना था कि जिस समय दुल्हे पर वे हमला कर रहे थें तो दुल्हन नाम लेकर बचाव कर रही थी। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version