अगले महीने है शादी? तो अभी लगाना शुरू कर दें ये फेस मास्क

Bridal Skin Care Tips

Bridal Skin Care Tips: शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। इसके साथ ही लड़कियों की पार्लर की दौड़ भी स्टार्ट हो जाती है। उन्हें अपनी शादी के दिन सबसे स्पेशल और ग्लोइंग जो दिखना होता है। लेकिन पैसे और समय दोनों बचाना चाहती हैं तो बस रोजाना इस खास फेस पैक को लगाना शुरू कर दें। शादी वाले दिन तक ऐसा ग्लो दिखेगा कि लोग देखते रह जाएंगे। सबसे खास बात कि शादी के बाद भी ये ग्लो चेहरे पर बरकरार रहेगा और पति तारीफ करते नहीं थकेगा।

Bridal Skin Care Tips
Bridal Skin Care Tips

ग्लोइंग स्किन के लिए कैसे बनाना है फेस मास्क?

  • किसी कढ़ाही में संतरे का छिलका गर्म कर लें जिससे कि ये ड्राई हो जाए।
  • फिर दाल, चावल और अलसी को हल्का सा रोस्ट कर लें।
  • ग्राइंडर जार में संतरे का छिलका, दाल, चावल और अलसी को डालें।
  • साथ में केसर के रेशे, एक चम्मच बेसन, मुलेठी पाउडर, हल्दी को डाल दें।
  • साथ में चीनी भी मिलाएं। सारी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें।
  • इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में रख दें।

कैसे लगाएं ग्लोइंग फेस पैक?

  • इस फेस पैक को लगाने के लिए बाउल में निकालें और कच्चा दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब चेहरे से लेकर गर्दन, हाथ-पैर में लगाकर सूखने दें।
  • फिर हल्के हाथों से रब करते हुए छुड़ाएं और पानी से साफ कर दें।
  • रोजाना इस फेस पैक को लगाने से स्किन पर हुए दाग-धब्बे साफ होंगे बल्कि मुलेठी की वजह से स्किन को टाइटनेस मिलेगी।
  • वहीं मसूर की दाल स्किन को चमकदार और गोरा बनाने में मदद करती है।
  • चावल स्किन को ग्लास जैसी चमक देगा।
  • लगातार 20-25 दिनों के इस्तेमाल में ही चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *