Site icon SHABD SANCHI

रीवा में EWS प्रमाण पत्र सत्यापन में रिश्वतखोरी उजागर, कंप्यूटर ऑपरेटर 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Bribery in EWS certificate verification exposed in Rewa

Bribery in EWS certificate verification exposed in Rewa

Bribery in EWS certificate verification exposed in Rewa: रीवा जिले की गुढ़ तहसील कार्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र के सत्यापन के नाम पर रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने सोमवार को तहसील कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर भगवानदीन चौरसिया को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम नरहवा निवासी गोलूज मणि त्रिपाठी (फरियादी) ने अपनी बेटी के EWS प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए अक्टूबर 2024 में तहसील कार्यालय गुढ़ में आवेदन किया था। आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर भगवानदीन चौरसिया जानबूझकर सत्यापन प्रक्रिया में देरी कर रहा था और इसके एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

शिकायत मिलने के बाद EOW रीवा ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। 19 जनवरी 2026 को फरियादी को तहसील कार्यालय बुलाया गया, जहां जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, EOW टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस सफल ऑपरेशन में निरीक्षक प्रियंका पाठक, निरीक्षक हरीश त्रिपाठी, उप निरीक्षक गरिमा त्रिपाठी, उप निरीक्षक भावना सिंह, उप निरीक्षक रुचिका सूर्यवंशी सहित EOW के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

Exit mobile version